दुमका: जिले के जामा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक का मानसिक संतुलन पिता की मौत के बाद बिगड़ गया था. वह पिता की मौत के बाद तनाव में रहता था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार परिजनों ने थाना को लिखित आवेदन देकर बताया है कि 25 वर्षीय दानीनाथ सिन्हा शनिवार रात में खाना खाने के बाद अपने घर के दरवाजे पर बैठा हुआ था. बाद में उसका फंदे से लटका पाया. शव को नीचे उतारने के दौरान जमीन पर गिर गया, जिसके कारण शव के मुंह से खून निकल गया.
इसे भी पढे़ं:- दुमका: बाइक-पिकअप वैन में टक्कर, एक की मौत
कन्हैया कुमार सिन्हा ने थाना को बताया कि पिता की मौत महज छह महीने पहले हुई थी, जिसके बाद वह दिमागी रूप से कमजोर हो गया था और वह तनाव ग्रस्त रहता था. हो सकता है कि तनाव में आकर ही उसने फांसी लगाकर जान दे दी है. दानीनाथ सिन्हा के पिता की मौत छह महीने पहले शराब पीने से हो गई थी, उसकी माता की मौत भी 7-8 साल पहले ही हो चुकी है.