धनबाद: दुर्गा पूजा का चंदा मांगने पहुंचे युवकों के द्वारा एक कपड़ा व्यवसायी के साथ जमकर मारपीट की गई है. युवकों ने कारोबारी के घर पर लाठी डंडे और रॉड से लैस होकर हमला किया और तोड़फोड़ भी की. इस पूरे वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामले को लेकर कपड़ा व्यवसायी ने स्थानीय थाने में रंगदारी और छिनतई की प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसके अलावा मारवाड़ी समाज के लोगों ने सिटी एसपी से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें: रांची के मेकॉन आवासीय परिसर के पास लोगों ने किया हंगामा, ई रिक्शा चालक की मौत के बाद लगाए गंभीर आरोप
जानकारी के अनुसार, धनसार थाना क्षेत्र के अनुग्रह नगर के रहने वाले कपड़ा व्यवसायी सुशील पोद्दार के घर पर चंदा मांगने तीन युवक पहुंचे थे. तीनों युवकों के द्वारा सुशील पोद्दार के साथ मारपीट की गई. यही नहीं जब सुशील पोद्दार घर के अंदर चले गए वहां तोड़फोड़ भी की गई. इस मामले में सुशील पोद्दार ने बताया कि बुधवार सुबह करीब आठ बजकर चालीस मिनट पर तीन युवक मनीष सिंह आदित्य सिंह, अनिकेत सिंह, दुर्गा पूजा का चंदा मांगने घर पर पहुंचे थे. उनके द्वारा दरवाजा खुलवाने के बाद वे बाहर निकले तो चंदे को लेकर उनके साथ विवाद हो गया. जिसके बाद तीनों युवकों ने गाली गलौज शुरू कर दिया. मना करने पर उन्होंने मारपीट भी की.
पोद्दार ने बताया कि इसके बाद वे भागते हुए घर के चले गए. जिसके बाद तीनों लड़कों ने लाठी डंडे और लोहे की रॉड घर में तोड़फोड़ की. इस मामले में पीड़ित व्यवसायी ने धनसार थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
वहीं, घटना को लेकर मारवाड़ी समाज में काफी रोष है. समाज के लोगों ने सिटी एसपी अजीत कुमार से मिलकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. सिटी एसपी ने दो दिनों के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.