धनबाद: जिले में एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. महिला की तबीयत खराब होने के बाद उसे अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 13 मई को अशर्फी के डॉक्टरों के द्वारा रेफर कर दिया गया. महिला को किडनी संबंधी बीमारी थी. दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के पूर्व किए गए टेस्ट में महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
मुनीडीह की रहने वाली एक महिला की अचानक तबीयत खराब हो जाने के बाद उसे जिले के अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान अशर्फी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया था. दिल्ली के मैक्स अस्पताल में महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. महिला को किडनी संबंधी बीमारी थी. दिल्ली के मैक्स अस्पताल में महिला के इलाज के पूर्व स्वाब टेस्ट कराया गया. इसके बाद महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
ये भी पढ़ें: जेल में बंद विधायक ढुल्लू महतो को पुलिस ने लिया रिमांड पर, जमीन हड़पने और रंगदारी का है मामला
स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला के घर पहुंचकर उनके परिजनों की भी मेडिकल जांच कराने में जुटी है. शुक्रवार को धनबाद में कोरोना के 3 नए मरीज मिले थे. बाघमारा प्रखंड का श्यामडीह 21 वर्षीय युवक, निरसा प्रखंड के डूमरकुंडा की 12 वर्षीय बच्ची और गोविंदपुर प्रखंड के सबलपुर गोसाईडीह की छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस प्रकार जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 18 हो गई है. इनमें चार ठीक हो चुके हैं.