धनबाद: धनबाद प्रखंड के पुटकी क्षेत्र में पानी की समस्या से हजारों लोग जूझ रहे हैं. स्थायी समाधन की मांग को लेकर सोमवार को प्रखंड प्रमुख भानु प्रताप के नेतृत्व में 4 वार्डो के पार्षदों ने नगर आयुक्त और धनबाद विधायक राज सिन्हा ने मुलाकात कर पत्र सौंपा है. साथ ही कहा कि इसका स्थायी समाधान निकाला जाए. स्थायी समाधान के लिए नगर आयुक्त और विधायक ने आश्वासन दिया है.
नगर आयुक्त और विधायक राज सिन्हा को प्रतिनिधियों ने पत्र के माध्यम से समस्या को अवगत कराते हुए बताया कि जेएनयूआरएम शहरी जलापूर्ति योजना के तहत धनबाद प्रखंड के सियालगुदरी में पानी की सप्लाई के लिए अंडर ग्राउंड वाटर टैंक का निर्माण कराया गया है. धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 6,7, 8 और 9 के अलावा प्रखंड के विशेषकर सियालगुदरी, पांडरकनाली पांडरकनाली दक्षिणी, पंचायतों के गांव और टोलों में नगर निगम से पानी का कनेक्शन है.
सुचारू रूप से नहीं मिल पा रहा पानी
विगत 7-8 महीने से लोगों को सुचारू रूप से पानी नहीं मिल पा रहा है. कुछ दिन पानी मिलता है फिर बंद कर दिया जाता है. अधिकारियों से आग्रह करने पर कुछ दिनों तक या ठीक चलता है. उसके बाद स्थिति जस की तस हो जाती है. इस समस्या का स्थाई समाधान निकालने की मांग प्रतिनिधियों ने की है.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: 25 युवाओं ने थामा कांग्रेस का दामन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
वहीं प्रतिनिधियों की मांग पर विधायक राज सिन्हा ने पहल करते हुए आगामी 16 तारीख को नगर आयुक्त व पीएचई के पदाधिकारी और एलएनटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया है.
निर्वतमान पार्षद वार्ड संख्या 8 के महावीर पासी, वार्ड संख्या 7 के नंद दुलाल सेनगुप्ता, वार्ड संख्या 10 के देवाशीष पासवान वार्ड संख्या 9 के सावित्री देवी और पांडरकनाली पंचायत की मुखिया कुसुम देवी समेत अनेक समाजसेवियों ने नगर आयुक्त और विधायक के समक्ष यह समस्या रखी है.