धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरे भारत में रविवार को जनता कर्फ्यू किया गया. जिसका धनबाद में असर देखने को मिला. इसे लेकर सभी प्रमुख चौक-चौराहों समेत धनबाद स्टेशन में भी सन्नाटा पसरा रहा. लोगों ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक कर्फ्यू है. इस प्रकार का सन्नाटा आज के पहले कभी नहीं देखा गया.
यात्रियों की जांच में जुटे सुरक्षाकर्मी
सुबह 5 बजे से ही धनबाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षाकर्मी और रेलवे अधिकारी ट्रेनों से उतर रहे यात्रियों की जांच में जुटे हुए हैं. जांच करने के बाद ही स्टेशन परिसर से उन्हें निकलने दिया जा रहा है. हालांकि, ट्रेनों से उतरे हुए मरीजों की जांच में भी किसी यात्री पर कोरोना संबंधी लक्षण नहीं दिखाई पड़े हैं और सभी को जांच के बाद घर जाने की अनुमति दी जा रही है, लेकिन जांच कर रहे मेडिकल टीम ने बताया कि अगर किसी पर भी कोरोना संबंधित लक्षण दिखाई पड़े तो तुरंत ही उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-5 घरों में लगी आग, समय पर नहीं पहुंचा दमकल वाहन
कोरोना वायरस से बचाव
शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर दुकानें भी बंद हैं. लोगों का भी आवागमन नहीं दिख रहा है. सड़कों पर ऐतिहासिक सन्नाटा पसरा हुआ है. लोगों का कहना है कि ऐसा कर्फ्यू उन्होंने कभी भी नहीं देखा है. लोगों ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए खुद को अलग-थलग कर लेना सबसे बड़ी बुद्धिमानी है. इसी से कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सकता है.