धनबादः मानसून की बारिश ने धनबाद नगर निगम (Dhanbad Municipal Corporation) की सभी तैयारियों के दावों की पोल खोल कर रख दी है. पिछले 3 दिन से लगातार हो रही बारिश से लोगों का जीवन अस्तव्यस्त हुआ है. वहीं निगम के कार्य शैली पर भी लोग सवाल उठा रहे है. कतरास सब्जी पट्टी में दुकान लगाने वाले दुकानदारों का भी हाल बेहाल है.
इसे भी पढ़ें- आफत की बारिश: घाटशिला में डूबने की कगार पर कई गांव, नदी का जलस्तर बढ़ने से मुश्किल में लोग
सब्जी दुकान लगाकर अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले दुकानदारों पर आफत आ गई. लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर जलजमाव (Water logging) हो गया है. सड़क के किनारे दुकान लगाने वाली जगह तक पानी पहुंच गया है. सड़कों पर पानी घुटने तक आ चुका है.
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि निगम नालियों की सफाई नहीं करता, जिस कारण नाले का पानी सड़कों से होते हुए उन लोगों की दुकान तक पहुंच गया है. ऐसे में कोई ग्राहक भी नहीं आ पाते. लोगों ने बताया कि हल्की बारिश होने पर भी सड़क पर पानी जमा हो जाता है, आने जाने में लोगों को परेशानी होती है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में मानसून सक्रियः राज्य के सभी जिलों में झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रांची समेत राज्य के सभी जिलों में बारिश देखने को मिल रही है. 17 जून से 21 जून तक भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मानसून के सक्रिय और लगातार झमाझम बारिश को देखते हुए मौसम ने राज्य में योलो अलर्ट (Yellow alert) जारी किया है. इसके साथ ही लोगों से सतर्कता और सावधानी बरतने की अपील की है. पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहने की भी सलाह दी है. किसानों को अपने खेतों में इस दौरान नहीं जाने की सलाह दी है.