धनबाद: जिला में इन दिनों सड़क दुर्घटना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा मामला गोमो स्थित हरिहरपुर थाना अंतर्गत सिंहडीह गांव के पास का है, जहां बुधवार को धनबाद से बनारस जा रही एक हुंडई कार ने एक 12 साल के बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों की मदद से उसे धनबाद के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें-टाटा स्टील की कमान महिला के हाथ में, अत्रेयी सरकार बनेंगी वीपी एचआरएम
अस्पताल में चल रहा इलाज
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के साथ हुंडई कार धनबाद की तरफ से आ रही थी. इस दौरान सिंहडीह के पास जीटी रोड पर कार रॉन्ग साइड से आगे बढ़ रही थी, तभी डिवाइडर के पास खड़े 12 वर्षीय मो. सरफराज नामक बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आननफानन में दुर्घटनाग्रस्त कार से ही बच्चे को लेकर धनबाद अस्पताल ले जाया गया.