धनबाद: जिला से बोकारो जाने वाले मुख्य मार्ग पर एक हादसा हो गया. यह हादसा लालबंगला और कपुरिया के बीच स्थित कतरी नदी के पुल से पहले हुआ. जहां बाइक पर सवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर लालबंगला और कपुरिया के बीच स्थित कतरी नदी के पुल के समीप मंगलवार की रात साढ़े दस बजे हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मोके पर ही मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार दो युवक बोकारो की ओर से धनबाद की ओर आ रहे थे. तभी कतरी नदी के पुल के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से धक्का मार दिया. वाहन के धक्का से बाइक चालक और पीछे बैठा युवक सड़क पर गिर गए. जिससे दोनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
सीआईएसएफ जवानों ने दी सूचना
इस बीच महुदा सीआईएसएफ कैंप के जवान वहां से गुजर रहे थे. दुर्घटना को देख उन लोगों ने इसकी जानकारी महुदा पुलिस को दिया. तत्काल महुदा अंचल पुलिस निरीक्षक राम प्यारे राम सदल बल मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को अपनी गाड़ी में लेकर पीएमसीएच ले गए. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गयी है. वहीं दोनों शवों की पहचान भी हो गयी.
इसे भी पढ़ें-देवघर: इलेक्ट्रिक शवदाह बनाने का काम तेज, दिसंबर के अंत तक हो सकती है शुरुआत
परिजनों को दी गई सूचना
घटना के बाद इंस्पेक्टर रामप्यारे राम ने इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजन मौके पर पहुंचे और एक की पहचान धनबाद के बेजरबाद, चरक कला निवासी बाबूलाल रजक के पुत्र दिनेश रजक के रूप में किया. जबकि दूसरे की पहचान पोलडीह पलामू के विद्यानाथ प्रसाद पॉल के पुत्र कुंदन कुमार पॉल के रूप में की गई. दोनों के पॉकेट से आधार कार्ड मिलने से पहचान हुई.