ETV Bharat / state

धनबाद में सेल कोलियरी की दो दिवसीय आर्थिक नाकेबंदी, ठेका मजदूरों का प्रदर्शन - protest of laborers

धनबाद में 16 सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति के बैनर तले सेलकर्मी और ठेका मजदूरों ने चासनाला सेल के कांटा घर को जाम कर प्रदर्शन किया. सेल में कोयला लोड करने के लिए पहुंचे ट्रक इधर-उधर खड़े नजर आए.

Two-day economic blockade of SAIL colliery in Dhanbad
धनबाद में सेल कोलियरी मजदूरों का कांटा घर पर प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 6:59 AM IST

धनबाद: संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को 16 सूत्री मांगों को लेकर सेल कर्मचारी और ठेका मजदूरों ने चासनाला सेल के कांटा घर को जाम कर प्रदर्शन किया. बता दें कि आर्थिक नाकेबंदी का व्यापक असर सेल कोलियरी में देखने को मिला, जिसके चलते सेल में कोयला लोड के लिए पहुंचे ट्रक इधर-उधर खड़े नजर आए.

ये भी पढ़ें- राजधानी रांची में दो घंटे में तीन लोगों से छिनतई, पुलिस ने आखिरकार धर दबोचा

प्रबंधन का ध्यान नहीं

आंदोलन में शामिल नेताओं ने कहा कि हमारी 16 सूत्री मांग बहुत पुरानी है. जिस पर प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है. प्रबंधन से बातचीत भी हुई, लेकिन कोई सकारात्मक निर्णय नहीं हो पाया. परेशान होकर आंदोलन का रुख अख्तियार करना ही पड़ा.

क्या है 16 सूत्री मांग

चासनाला जीतपुर रामनगर में बंद पड़े खदान ओपन कास्ट को तत्काल चालू करना, साल 1996 के बकाये एरियर का भुगतान करना, एस-7 और एस-8 में कार्यरत मजदूरों की विसंगति को दूर करते हुए सबको पदोन्नति देना, अवकाश प्राप्त कर्मचारियों को मेडिकल सुविधा, एमबी विभाग में कार्यरत मजदूरों को रविवार को ड्यूटी, कोलियरी डिवीजन में अच्छे अस्पताल का निर्माण, अपर सिम के माइनिंग स्टाफ का जीतपुर स्थानांतरण रद्द, चासनाला शिक्षित और बेरोजगार सहयोग समिति को काम मुहैया कराने समेत कई मांगें शामिल हैं.

धनबाद: संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को 16 सूत्री मांगों को लेकर सेल कर्मचारी और ठेका मजदूरों ने चासनाला सेल के कांटा घर को जाम कर प्रदर्शन किया. बता दें कि आर्थिक नाकेबंदी का व्यापक असर सेल कोलियरी में देखने को मिला, जिसके चलते सेल में कोयला लोड के लिए पहुंचे ट्रक इधर-उधर खड़े नजर आए.

ये भी पढ़ें- राजधानी रांची में दो घंटे में तीन लोगों से छिनतई, पुलिस ने आखिरकार धर दबोचा

प्रबंधन का ध्यान नहीं

आंदोलन में शामिल नेताओं ने कहा कि हमारी 16 सूत्री मांग बहुत पुरानी है. जिस पर प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है. प्रबंधन से बातचीत भी हुई, लेकिन कोई सकारात्मक निर्णय नहीं हो पाया. परेशान होकर आंदोलन का रुख अख्तियार करना ही पड़ा.

क्या है 16 सूत्री मांग

चासनाला जीतपुर रामनगर में बंद पड़े खदान ओपन कास्ट को तत्काल चालू करना, साल 1996 के बकाये एरियर का भुगतान करना, एस-7 और एस-8 में कार्यरत मजदूरों की विसंगति को दूर करते हुए सबको पदोन्नति देना, अवकाश प्राप्त कर्मचारियों को मेडिकल सुविधा, एमबी विभाग में कार्यरत मजदूरों को रविवार को ड्यूटी, कोलियरी डिवीजन में अच्छे अस्पताल का निर्माण, अपर सिम के माइनिंग स्टाफ का जीतपुर स्थानांतरण रद्द, चासनाला शिक्षित और बेरोजगार सहयोग समिति को काम मुहैया कराने समेत कई मांगें शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.