धनबादः कुसुंडा रेलवे यार्ड में एक मालगाड़ी की दो बोगी रेलवे पटरी से नीचे उतर गए. यह हादसा उस वक्त हुआ जब मेंटेनेंस चेकिंग की जा रही थी. हादसे के बाद वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और विस्तृत जानकारी है. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
हादसे का बारे में बताया ज रहा है कि कुसुंडा रेलवे यार्ड में मेंटेनेंस चेकिंग का काम चल रहा था. इसके लिए तेतुलमारी से मालगाड़ी को रेलवे ट्रैक पर दौड़ाया जा रहा था. उसी वक्त यह हादसा हुआ. जिसमें मालगाड़ी के दो डब्बे बेपटरी हो गए. सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. रेलवे लाइन की मरम्मती की और मालगाड़ी को पटरी पर लाने का कार्य किया गया.