धनबादः लद्दाख के गलवान घाटी पर 15 जून की रात चीन और भारत के बीत हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थी. हमले में शहीद भारतीय सैनिकों के सम्मान में जिले के बाघमारा के सीनवारटांड़ में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. आयोजन में दधीचि रक्तकोष, संपूर्ण जनजागृति ऑर्गेनाइजेशन और शिक्षा समाधान के संयुक्त प्रयास से शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर लगाया गया.
रक्तदान शिविर का आयोजन
शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से जिले के बाघमारा में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम का शुभारंभ डुमरा राजमाता पूर्व जिला परिषद सदस्या सुमेधा राजलक्ष्मी ने शहीद सैनिकों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं राजपरिवार सदस्य राजमाता के पुत्र राजा मेघेंद्र नारायण सिंह और पुत्री योगेश्वरी राजलक्ष्मी ने अपने जीवन में प्रथम बार रक्तदान कर शिविर को सुचारू किया. बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं ने इस शिविर के माध्यम से रक्तदान कर आने वाली पीढ़ी को रक्तदान के लिए प्रेरित किया.
इसे भी पढ़ें- धनबादः रक्तदान कर शहीदाें काे दी गई श्रद्धांजलि, 5 महिला समेत कुल 55 लाेगों ने किया रक्तदान
कार्यक्रम में मौजूद लोग
आयोजन में बाघमारा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार, पतंजलि योग शिविर धनबाद प्रचारक के नमिता आर्य उपस्थित रहे. साथ ही आयोजन को सफल बनाने के लिए रविंद्र सेठी, डॉ कुमार सौरभ, पिंटू शर्मा, मुकेश कुमार रॉय, गौतम कुमार, सागर कुमार गुप्ता, मनोरंजन श्रीवास्तव, प्रेम कुमार, सिंटू साव, अनिता देवी, प्रकाश मिश्रा, तरुण कुमार महतो, माला सहित अन्य का अहम योगदान रहा.