ETV Bharat / state

31 मार्च तक ट्रेनों का परिचालन बंद, रेलवे ने की लोगों से सहयोग की अपील

author img

By

Published : Mar 22, 2020, 11:41 PM IST

कोरोना के कोहराम को देखते हुए रेलवे ने 31 मार्च तक ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है. ऐसे में धनबाद रेल मंडल में लगभग 20 एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ 25 से 30 पैसेंजर ट्रेनें भी प्रभावित होगी. रेवले ने लोगों से सहयोग की अपील की है.

Train, ट्रेन
स्टेशन परिसर में मौजूद स्वास्थ्यकर्मी

धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का कोयलांचल में सड़कों से लेकर स्टेशन परिसर तक व्यापक असर दिखा. पीएम की अपील का लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया. इसका असर यह रहा कि सभी जगहों पर सन्नाटा पसरा रहा. 31 मार्च तक के लिए अब सवारी ट्रेनें भी बंद कर दी गई हैं.

देखें पूरी खबर

25 से 30 पैसेंजर ट्रेनें भी प्रभावित

बता दें कि ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए धनबाद रेल पीआरओ प्रभात कुमार मिश्रा ने बताया कि धनबाद रेल मंत्रालय की तरफ से 31 मार्च आधी रात तक सभी सवारी ट्रेनों को बंद करने का आदेश दिया गया है. जिससे धनबाद रेल मंडल में लाखों यात्री प्रभावित होंगे. उन्होंने कहा कि धनबाद रेल मंडल बहुत बड़ा है और इसमें लगभग 20 एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ 25 से 30 पैसेंजर ट्रेनें भी प्रभावित होगी. हालांकि उन्होंने यात्रियों को राहत देने वाली बात बताते हुए कहा कि अब चुकी सब जगह व्यवस्थाएं बंद हो गई है. लोगों को इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है, जो यात्री अपना टिकट कंफर्म करा चुके हैं वे 21 जून तक अपना टिकट कैंसिल करा सकते हैं और उनका पूरा पैसा वापस मिलेगा.

ये भी पढ़ें- मंत्री बन्ना गुप्ता ने बजाई थाली, कहा- हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है झारखंड

यात्रियों को उठानी होगी परेशानी

इधर, यात्रियों की हो रही परेशानी पर उन्होंने खेद जाहिर करते हुए कहा कि इससे लोंगो को परेशानी तो जरूर होगी लेकिन और कोई दूसरा विकल्प भी हमारे पास नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की समस्या से निजात पाने के लिए कुछ सोच समझकर ही रेल मंत्रालय ने ऐसा कदम उठाया गया है.

धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का कोयलांचल में सड़कों से लेकर स्टेशन परिसर तक व्यापक असर दिखा. पीएम की अपील का लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया. इसका असर यह रहा कि सभी जगहों पर सन्नाटा पसरा रहा. 31 मार्च तक के लिए अब सवारी ट्रेनें भी बंद कर दी गई हैं.

देखें पूरी खबर

25 से 30 पैसेंजर ट्रेनें भी प्रभावित

बता दें कि ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए धनबाद रेल पीआरओ प्रभात कुमार मिश्रा ने बताया कि धनबाद रेल मंत्रालय की तरफ से 31 मार्च आधी रात तक सभी सवारी ट्रेनों को बंद करने का आदेश दिया गया है. जिससे धनबाद रेल मंडल में लाखों यात्री प्रभावित होंगे. उन्होंने कहा कि धनबाद रेल मंडल बहुत बड़ा है और इसमें लगभग 20 एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ 25 से 30 पैसेंजर ट्रेनें भी प्रभावित होगी. हालांकि उन्होंने यात्रियों को राहत देने वाली बात बताते हुए कहा कि अब चुकी सब जगह व्यवस्थाएं बंद हो गई है. लोगों को इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है, जो यात्री अपना टिकट कंफर्म करा चुके हैं वे 21 जून तक अपना टिकट कैंसिल करा सकते हैं और उनका पूरा पैसा वापस मिलेगा.

ये भी पढ़ें- मंत्री बन्ना गुप्ता ने बजाई थाली, कहा- हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है झारखंड

यात्रियों को उठानी होगी परेशानी

इधर, यात्रियों की हो रही परेशानी पर उन्होंने खेद जाहिर करते हुए कहा कि इससे लोंगो को परेशानी तो जरूर होगी लेकिन और कोई दूसरा विकल्प भी हमारे पास नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की समस्या से निजात पाने के लिए कुछ सोच समझकर ही रेल मंत्रालय ने ऐसा कदम उठाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.