धनबाद: कोविड-19 के मद्देनजर भारत सरकार ने रेल यात्रा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. रेल यात्रा करने वाले लोगों को अपने स्थायी पते का पिन कोड सहित जिस गंतव्य स्थान तक जा रहे हैं, उसका पूरा विवरण टिकट बुकिंग फॉर्म में भरना पड़ेगा. यात्रियों के बीच जानकारी के आभाव में बुकिंग क्लर्कों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अब यात्री भी रेलवे की इस पहल की सराहना कर रहे हैं.
त्यौहार के मद्देनजर स्पेशल ट्रेन चलाने के संबंध में अखिलेश पांडेय ने कहा कि धनबाद रेल मंडल ट्रेन चलाने के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन इसमें सरकार का दिशा निर्देश अहम है, कोरोना काल में गृह मंत्रायल के ओर से कई तरह के दिशा निर्देश लागू हैं, कई राज्य सरकारों ने अपने यहां ट्रेनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है, तो कहीं कुछ राज्यों में कई स्टेशनों पर कई ट्रेनों के स्टॉपेज की अनुमति नहीं है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में उत्तर की तरफ दिल्ली, मुंबई जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ रही है, ऐसे में कोरोना के मद्देनजर जारी दिशा निर्देशों के तहत ही ट्रेनों का परिचालन होना है. सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कोविड 19 महामारी के दौरान वर्तमान में यात्री भाड़े में मामूली बदलाव भी हुए हैं. यात्रा के पूरे विवरण भरे जाने पर यात्रियों ने भी रेलवे की इस कार्य की सराहना की है. यात्रियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में यह काफी सहायक साबित होगा.