ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! टिकट की बुकिंग के लिए इन बातों का रखें ख्याल - Necessary guidelines regarding rail travel

भारतीय रेल ने ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. अब ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को गंतव्य स्थान तक के पते और वहां के पिन कोड की भी जानकारी रखनी होगी. यात्रियों ने भी रेलवे विभाग के इस कार्य की सराहना की है.

tickets-booking-in-rail-passengers-will-have-to-give-complete-information
रेल यात्रियों के लिए नया नियम लागू
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 5:49 PM IST

धनबाद: कोविड-19 के मद्देनजर भारत सरकार ने रेल यात्रा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. रेल यात्रा करने वाले लोगों को अपने स्थायी पते का पिन कोड सहित जिस गंतव्य स्थान तक जा रहे हैं, उसका पूरा विवरण टिकट बुकिंग फॉर्म में भरना पड़ेगा. यात्रियों के बीच जानकारी के आभाव में बुकिंग क्लर्कों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अब यात्री भी रेलवे की इस पहल की सराहना कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर
रेलवे में सफर करने के लोगों को अब गंतव्य स्थान तक के पते और वहां के पिन कोड की जानकारी रखनी होगी. रिजर्वेशन काउंटर पर बुकिंग के दौरान दिए जाने वाले फॉर्म में यात्रियों को अपने रहने के स्थान के साथ गंतव्य स्थान का पूरा विवरण भरना पड़ेगा. इसलिए जरूरी है कि यात्री जहां जाने की तैयारी के लिए बुकिंग कराने जा रहे हों वहां का पिन कोड की भी जानकारी रखें. धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अखिलेश पांडेय ने बताया यात्रियों को ट्रेनों का रिजर्वेशन कराते वक्त उन्हें जहां जाना है और जो उनका आवासीय पता है, वह स्पष्ट रूप से भरना है, साथ ही यात्री को अपना मोबाइल नंबर भी अंकित करना है, यात्री के भरे गए विवरण को तत्काल रेलवे अपने सिस्टम में दर्ज कर रही है, इसका एक बड़ा फायदा यह भी होगा की रेलवे को उस यात्री की पूरी पूरी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जानकारी रहेगी, यात्री के साथ कितने लोग यात्रा कर रहे हैं और यात्री कहां जा रहे हैं, यह भी रेलवे की जानकारी में रहेगा. उन्होंने बताया कि दुर्घटनाएं होने पर या फिर अन्य किसी कारण से यात्री का अगर ब्यौरा तलाशने की जरूरत पड़ी तो रेलवे मिनटों में यात्री से जुडी जानकारी दे सकती है. इसे भी पढे़ं:- भारतीय मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन, प्रवासी मजदूरों की समस्याओं पर जताई चिंता


त्यौहार के मद्देनजर स्पेशल ट्रेन चलाने के संबंध में अखिलेश पांडेय ने कहा कि धनबाद रेल मंडल ट्रेन चलाने के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन इसमें सरकार का दिशा निर्देश अहम है, कोरोना काल में गृह मंत्रायल के ओर से कई तरह के दिशा निर्देश लागू हैं, कई राज्य सरकारों ने अपने यहां ट्रेनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है, तो कहीं कुछ राज्यों में कई स्टेशनों पर कई ट्रेनों के स्टॉपेज की अनुमति नहीं है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में उत्तर की तरफ दिल्ली, मुंबई जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ रही है, ऐसे में कोरोना के मद्देनजर जारी दिशा निर्देशों के तहत ही ट्रेनों का परिचालन होना है. सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कोविड 19 महामारी के दौरान वर्तमान में यात्री भाड़े में मामूली बदलाव भी हुए हैं. यात्रा के पूरे विवरण भरे जाने पर यात्रियों ने भी रेलवे की इस कार्य की सराहना की है. यात्रियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में यह काफी सहायक साबित होगा.

धनबाद: कोविड-19 के मद्देनजर भारत सरकार ने रेल यात्रा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. रेल यात्रा करने वाले लोगों को अपने स्थायी पते का पिन कोड सहित जिस गंतव्य स्थान तक जा रहे हैं, उसका पूरा विवरण टिकट बुकिंग फॉर्म में भरना पड़ेगा. यात्रियों के बीच जानकारी के आभाव में बुकिंग क्लर्कों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अब यात्री भी रेलवे की इस पहल की सराहना कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर
रेलवे में सफर करने के लोगों को अब गंतव्य स्थान तक के पते और वहां के पिन कोड की जानकारी रखनी होगी. रिजर्वेशन काउंटर पर बुकिंग के दौरान दिए जाने वाले फॉर्म में यात्रियों को अपने रहने के स्थान के साथ गंतव्य स्थान का पूरा विवरण भरना पड़ेगा. इसलिए जरूरी है कि यात्री जहां जाने की तैयारी के लिए बुकिंग कराने जा रहे हों वहां का पिन कोड की भी जानकारी रखें. धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अखिलेश पांडेय ने बताया यात्रियों को ट्रेनों का रिजर्वेशन कराते वक्त उन्हें जहां जाना है और जो उनका आवासीय पता है, वह स्पष्ट रूप से भरना है, साथ ही यात्री को अपना मोबाइल नंबर भी अंकित करना है, यात्री के भरे गए विवरण को तत्काल रेलवे अपने सिस्टम में दर्ज कर रही है, इसका एक बड़ा फायदा यह भी होगा की रेलवे को उस यात्री की पूरी पूरी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जानकारी रहेगी, यात्री के साथ कितने लोग यात्रा कर रहे हैं और यात्री कहां जा रहे हैं, यह भी रेलवे की जानकारी में रहेगा. उन्होंने बताया कि दुर्घटनाएं होने पर या फिर अन्य किसी कारण से यात्री का अगर ब्यौरा तलाशने की जरूरत पड़ी तो रेलवे मिनटों में यात्री से जुडी जानकारी दे सकती है. इसे भी पढे़ं:- भारतीय मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन, प्रवासी मजदूरों की समस्याओं पर जताई चिंता


त्यौहार के मद्देनजर स्पेशल ट्रेन चलाने के संबंध में अखिलेश पांडेय ने कहा कि धनबाद रेल मंडल ट्रेन चलाने के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन इसमें सरकार का दिशा निर्देश अहम है, कोरोना काल में गृह मंत्रायल के ओर से कई तरह के दिशा निर्देश लागू हैं, कई राज्य सरकारों ने अपने यहां ट्रेनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है, तो कहीं कुछ राज्यों में कई स्टेशनों पर कई ट्रेनों के स्टॉपेज की अनुमति नहीं है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में उत्तर की तरफ दिल्ली, मुंबई जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ रही है, ऐसे में कोरोना के मद्देनजर जारी दिशा निर्देशों के तहत ही ट्रेनों का परिचालन होना है. सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कोविड 19 महामारी के दौरान वर्तमान में यात्री भाड़े में मामूली बदलाव भी हुए हैं. यात्रा के पूरे विवरण भरे जाने पर यात्रियों ने भी रेलवे की इस कार्य की सराहना की है. यात्रियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में यह काफी सहायक साबित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.