धनबादः जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के फुसबंगला स्थित न्यू रॉय डेकोरेटर की दुकान में बीती रात चोर करीब 40 हजार रुपये के सामान पर हाथ साफकर फरार हो गए. सुबह स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना डेकोरेटर के मालिक पिंटू राय को दी. मालिक ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
यह भी पढ़ेंः भागा रेलवे फाटक के पास बन रहे ओवरब्रिज का काम बंद, आवाजाही में परेशानी
लोगों का कहना है कि रेलवे द्वारा ओवरब्रिज निर्माण को लेकर सड़क मार्ग अवरुद्ध है जिस कारण पुलिस की गश्ती दल नहीं पहुंच पाती है. जिस कारण चोरी की घटनाएं घट रहीं हैं पिंटू रॉय के मुताबिक दुकान में रखी लगभग 60 कुर्सी ,4 तिरपाल ,4 ड्रम और 2 स्टेन पंखे चोरी हुए हैं.
कई महीनों से फाटक बंद है
पिंटू जोड़ापोखर थाने पहुंचे और मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही जोड़ापोखर पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची की जांच में जुट गई है. वहीं इस चोरी की घटना को लेकर पीड़ित पिंटू ने कहा कि इस कोरोना काल में वैसे ही डेकोरेटर वालों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है.
इसके बाद यह चोरी की घटना ने कमर तोड़ दी है. उन्होंने कहा कि फुसबंगला स्थित रेलवे द्वारा बनाया जा रहा ओवरब्रिज के कारण कई महीनों से फाटक बंद है. जिसके कारण दोनों ओर से आवाजाही बंद है जिसकी वजह से पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी इस ओर नहीं आती है, जिसका फायदा चोरों ने बीती रात उठाया है.