ETV Bharat / state

धनबाद में हथियार के बल पर कोलकर्मियों को बनाया बंधक, फिर ट्रांसफॉर्मर के क्वायल लूट भागे अपराधी - Dhanbad news

धनबाद में हथियार के बल पर ट्रांसफॉर्मर क्वायल चोरी (Theft of transformer coil on force of arms) की घटना को अंजाम दिया गया. घनुडीह ओपी क्षेत्र के बीसीसीएल घनुडीह एक नंबर बिजली घर में हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोला और 400 केवीए ट्रांसफॉर्मर का बिजली तेल जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद क्वायल, स्वीच बॉक्स में लगे पार्ट्स और बिजली पोल में लगे तांबा केबल करीब सौ फीट काटकर ले भागा.

Theft of transformer coil on force of arms
धनबाद में हथियार के बल पर कोलकर्मियों को बनाया बंधक
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 7:38 PM IST

धनबादः चार-पांच की संख्या में अपराधियों ने बीसीसीएल बिजली घर पर धावा बोल दिया. इन अपराधियों ने चार कर्मियों को बंधक बनाया और जमकर लूटपाट की. ट्रांसफॉर्मर में लगे तांबे के क्वाइल (Theft of transformer coil on force of arms) लेकर अपराधी फरार हो गए. अपराधियों के जाने के बाद कर्मी बंधन से मुक्त हो पाया. घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी गई. ट्रांसफॉर्मर के क्वायल चोरी होने से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित है.

यह भी पढ़ेंः घर वाले छठी मइया से मांगने गए थे धन-धान्य और खुशहाली, चोरों ने बंद घरों से छीन लिया सुख-चैन

इन दिनों बीसीसीएल के ट्रांसफॉर्मर पर अपराधियों की विशेष नजर है. ट्रांसफॉर्मर में लगे महंगे तांबे क्वाइल की चोरी या फिर लूटने का काम लगातार अपराधी कर रहे है. घनुडीह ओपी क्षेत्र के बीसीसीएल घनुडीह एक नंबर बिजली घर में हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोला और 400 केवीए ट्रांसफॉर्मर का बिजली तेल जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद क्वायल, स्वीच बॉक्स में लगे पार्ट्स और बिजली पोल में लगे तांबा केबल करीब सौ फीट काटकर ले भागा.

देखें वीडियो

इलेक्ट्रिशयन महेश भुइयां ने बताया कि बिजली कटने पर एक नंबर बिजली घर पहुंचे तो अपराधियों ने हथियार के बल पर बंधक बना लिया. लौटने में लेट हुआ तो तीन कर्मी बबलू कुमार,अजीत कुमार और बावरी विलंब होने पर बिजली घर पहुंचे. अपराधियों ने उन्हें भी बंधक बना लिया. चारों कर्मियों को हाथ पांव तार से बांध दिया. इसके साथ ही अपराधियों ने कर्मियों की पिटाई भी की और चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी. अपराधियों ने एक घंटे तक उत्पात मचाया और 400 केवीए का ट्रांसफॉर्मर का विद्युत तेल नीचे गिरा दिया. इसके बाद ट्रांसफार्मर के अंदर के तीनों तांबा क्वायल लेकर भाग गया. उन्होंने कहा कि अपराधियों के जाने के बाद एक दूसरे की मदद से बंधक मुक्त हो सका. घनुडीह ओपी प्रभारी व फोरमैन इंचार्ज निर्मल बाउरी को सूचना दी.

धनबादः चार-पांच की संख्या में अपराधियों ने बीसीसीएल बिजली घर पर धावा बोल दिया. इन अपराधियों ने चार कर्मियों को बंधक बनाया और जमकर लूटपाट की. ट्रांसफॉर्मर में लगे तांबे के क्वाइल (Theft of transformer coil on force of arms) लेकर अपराधी फरार हो गए. अपराधियों के जाने के बाद कर्मी बंधन से मुक्त हो पाया. घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी गई. ट्रांसफॉर्मर के क्वायल चोरी होने से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित है.

यह भी पढ़ेंः घर वाले छठी मइया से मांगने गए थे धन-धान्य और खुशहाली, चोरों ने बंद घरों से छीन लिया सुख-चैन

इन दिनों बीसीसीएल के ट्रांसफॉर्मर पर अपराधियों की विशेष नजर है. ट्रांसफॉर्मर में लगे महंगे तांबे क्वाइल की चोरी या फिर लूटने का काम लगातार अपराधी कर रहे है. घनुडीह ओपी क्षेत्र के बीसीसीएल घनुडीह एक नंबर बिजली घर में हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोला और 400 केवीए ट्रांसफॉर्मर का बिजली तेल जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद क्वायल, स्वीच बॉक्स में लगे पार्ट्स और बिजली पोल में लगे तांबा केबल करीब सौ फीट काटकर ले भागा.

देखें वीडियो

इलेक्ट्रिशयन महेश भुइयां ने बताया कि बिजली कटने पर एक नंबर बिजली घर पहुंचे तो अपराधियों ने हथियार के बल पर बंधक बना लिया. लौटने में लेट हुआ तो तीन कर्मी बबलू कुमार,अजीत कुमार और बावरी विलंब होने पर बिजली घर पहुंचे. अपराधियों ने उन्हें भी बंधक बना लिया. चारों कर्मियों को हाथ पांव तार से बांध दिया. इसके साथ ही अपराधियों ने कर्मियों की पिटाई भी की और चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी. अपराधियों ने एक घंटे तक उत्पात मचाया और 400 केवीए का ट्रांसफॉर्मर का विद्युत तेल नीचे गिरा दिया. इसके बाद ट्रांसफार्मर के अंदर के तीनों तांबा क्वायल लेकर भाग गया. उन्होंने कहा कि अपराधियों के जाने के बाद एक दूसरे की मदद से बंधक मुक्त हो सका. घनुडीह ओपी प्रभारी व फोरमैन इंचार्ज निर्मल बाउरी को सूचना दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.