धनबाद: जिले के निरसा में चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर घर से लाखों रुपए के गहने के साथ ही लाखों रुपए नगद ले उड़े. मामला कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के शिवलीबाड़ी रहमत नगर का है.
यह भी पढ़ें: जमशेदपुर के उलीडीह में लाखों की चोरी, घरेलू सामान और स्कूटी ले उड़े चोर
दरअसल व्यवसायी रियाज अहमद के घर की खिड़की से रविवार की सुबह 2 से 4 बजे के बीच घुसकर चोर नगद 3 लाख सहित 20 लाख के जेवरात चोरी कर ले गए. रियाज को घटना की जानकारी उस वक्त लगी, जब उसकी पत्नी ने आकर देखा कि सामान बिखरा पड़ा हुआ है. उसके बाद घर का आलमीरा और लॉकर देख उनके होश उड़ गए, क्योंकि आलमीरा और लॉकर में रखे 3 लाख नगद और सोना-चांदी के जेवरात और एक मोबाइल सहित अन्य सामग्री चोरी हो चुके थे.
छत पर सोया हुआ था पूरा परिवार: रियाज की कुमारधुबी बाजार में इलेक्ट्रिक की दुकान है. घटना के संबंध में रियाज अहमद ने जानकारी देते हुए कहा कि वो पूरे परिवार के साथ छत पर सोया हुआ था. घर के सभी दरवाजे और छत का दरवाजा भी लॉक कर दिया था. सुबह करीब चार बजे उठे नमाज पढ़ा फिर घर आये. उस वक्त तक मुझे कुछ जानकारी नहीं थी. पत्नी जब छत से नीचे आई तो उसने बताया कि चोरी हुई है. जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों और कुमारधुबी पुलिस को खबर दी गयी. उसके बाद कुमारधुबी पुलिस ने आकर पूरी घटना की जानकारी ली. वहीं घटना के संबंध में कुमारधुबी ओपी के एसआई वसीम अनवर खान ने बताया कि घटना देख कर लगता है कि किसी नजदीकी ने ही घटना को अंजाम दिया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.