धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है. भारत में भी प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस सभी के बीच भारत में त्योहार मनाए जा रहे हैं. यहां पर सभी धर्म समुदाय के लोग रहते हैं. कोरोना के इस कहर ने सभी धर्म संप्रदाय के लोगों के पर्व और त्योहारों को फीका कर दिया है.
पूरे देशभर में कोरोना के कहर से लोग सहमे हुए हैं. लोग घरों में दुबके हुए हैं. ऐसे में इस बार का सभी पर्व और त्योहार फीका पड़ गया है. बता दें कि कोरोना के कहर के बीच शबे बरात भी मनाई जानी है. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रशासन को भरोसा दिलाया है कि लॉकडाउन का पालन करते हुए इस पर्व मनाया जाएगा और भीड़-भाड़ नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण रोकने के लिए NDRF की ली जाएगी मदद, आपदा प्रबंधन विभाग ने लिखा पत्र
बता दें कि कुछ दिन पहले रामनवमी का पर्व भी कोरोना की भेंट चढ़ गया और रामनवमी के दिन लोग अपने घरों में दुबके रहे. पूरे देश में इस वर्ष रामनवमी के दिन कहीं भी रामनवमी का जुलूस नहीं निकाला गया. वहीं, कोरोना का कहर झारखंड में अब धीरे-धीरे अपना पैर पसार रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या झारखंड में भी लगातार बढ़ रही है.