धनबादः पिछले गुरुवार को बीसीसीएल की विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में मैनुअल लोडिंग की मांग को लेकर युवा बेरोजगार मंच और मासस के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट की घटना घटी थी. इस दौरान हवाई फायरिंग भी हुई थी. घटना के बाद से दोनों गुटों के बीच तनाव के मद्देनजर झरिया थाना प्रभारी पीके सिंह की शिकायत पर एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने दोनो गुटों के करीब 46 लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ेंः रांचीः नशे के कारोबारियों के खिलाफ रेड ,16 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार
सभी लोगों को एसडीएम कोर्ट में सशरीर उपस्थित होने का आदेश जारी किया गया है. घटना के बाद से लोडिंग प्वाइंट पर दोनों गुटों के बीच तनाव बराकर है, जिसके बाद एसडीएम ने झरिया थाना को उपद्रवियों को चिन्हित करने का भी निर्देश दिया है. एक गुट में बीजेपी के समर्थक हैं, जो युवा बेरोजगार मंच के नाम से जाने जाते हैं, जबकि दूसरे गुट में मासस,झामुमो के समर्थक शामिल हैं.