धनबाद: झरिया के सुदामडीह रिवरसाइड स्थित दोनों लाईन बीच शिव मंदिर के पास साफ-सफाई के दौरान एक 5 फीट का अजगर मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई. सफाईकर्मी साफ-सफाई में लगे थे. इस दौरान अजगर दिखाई दिया. सफाई कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से अजगर को पकड़ा. सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे. लोगों की तरफ से अजगर को वन विभाग के कर्मी को सौंप दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी, महुआ शराब की भट्टियों को किया नष्ट
मुर्गियां खाने आया था अजगर
वहीं स्थानीय नागरिक पंकज कुमार ने बताया कि वह मुर्गी पालन का काम करते हैं. पिछले कुछ दिन से लगातार मुर्गियों की संख्या कम हो रही थी. अब जाकर मालूम हुआ कि मुर्गियां अजगर खा रहा था. उन्होंने कहा कि अजगर मुर्गियां खाने के लिए ही यहां पहुंचा था.