ETV Bharat / state

Dhanbad News: धनबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी, पुलिस ने डीजे जब्त कर लोगों को हिरासत में लिया

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 24, 2023, 12:20 PM IST

धनबाद में दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी हुई. जिसमें कई लोग घायल हो गए. घटना कतरास थाना क्षेत्र की है.

Dhanbad News
धनबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी
धनबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी

धनबादः जिले में मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी. जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. जिसमें कई लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के द्वारा मामले को शांत कराया गया. डीजे को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ेंः Video: धनबाद में देर रात मिठाई दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई खाक

बाघमारा के कतरास थाना क्षेत्र श्री श्री गणेश पूजा समिति राजेंद्र नगर रानीबाजार के द्वारा शनिवार को प्रतिमा का विसर्जन का कार्यक्रम था. सैकड़ों लोग प्रतिमा विर्सजन में शामिल हुए. प्रतिमा विसर्जन कर लोग लौट रहे थे. इस दौरान चौधरी नर्सिंग होम के समीप असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी. जिसके कारण अफरा तफरी मच गई. दोनों ओर से पत्थरबाजी होने लगी. घटना में दो-तीन लोगों के घायल होने के बात कही जा रही है. कई लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं.

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के द्वारा माहौल को कड़ी मशक्कत के बाद शांत कराया गया. पुलिस कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को हिरासत में लेकर थाना ले आई है. वहीं डीजे को जब्त कर लिया गया है.

बताया जा रहा है कि डीजे बजाने को लेकर ही यह घटना घटी है. रात में मूर्ति विसर्जन से लौट रहे लोगों के द्वारा डीजे बजाया जा रहा था. जिसको लेकर ही पत्थरबाजी की घटना घटी है. रात होने के कारण मामले की पुलिस से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई है. संभावना है कि दोनों पक्षों के द्वारा आज मामले की शिकायत पुलिस से की जाएगी. इसके बाद पुलिस की कार्रवाई आगे बढ़ेगी.

धनबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी

धनबादः जिले में मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी. जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. जिसमें कई लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के द्वारा मामले को शांत कराया गया. डीजे को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ेंः Video: धनबाद में देर रात मिठाई दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई खाक

बाघमारा के कतरास थाना क्षेत्र श्री श्री गणेश पूजा समिति राजेंद्र नगर रानीबाजार के द्वारा शनिवार को प्रतिमा का विसर्जन का कार्यक्रम था. सैकड़ों लोग प्रतिमा विर्सजन में शामिल हुए. प्रतिमा विसर्जन कर लोग लौट रहे थे. इस दौरान चौधरी नर्सिंग होम के समीप असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी. जिसके कारण अफरा तफरी मच गई. दोनों ओर से पत्थरबाजी होने लगी. घटना में दो-तीन लोगों के घायल होने के बात कही जा रही है. कई लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं.

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के द्वारा माहौल को कड़ी मशक्कत के बाद शांत कराया गया. पुलिस कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को हिरासत में लेकर थाना ले आई है. वहीं डीजे को जब्त कर लिया गया है.

बताया जा रहा है कि डीजे बजाने को लेकर ही यह घटना घटी है. रात में मूर्ति विसर्जन से लौट रहे लोगों के द्वारा डीजे बजाया जा रहा था. जिसको लेकर ही पत्थरबाजी की घटना घटी है. रात होने के कारण मामले की पुलिस से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई है. संभावना है कि दोनों पक्षों के द्वारा आज मामले की शिकायत पुलिस से की जाएगी. इसके बाद पुलिस की कार्रवाई आगे बढ़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.