ETV Bharat / state

धनबाद में भूधंसान की घटना को लेकर पक्ष-विपक्ष सामने सामने, एक दूसरे को ठहरा रहे जिम्मेदार

Landslide incident in Dhanbad. धनबाद में भूधंसान परा राजनीति शुरू हो गई है. सत्ता पक्ष के लोग केंद्र और बीसीसीएल को इसके लिए जिम्मेदार बताते हैं. वहीं विपक्ष के नेता राज्य सरकार और प्रशासन को भूधंसान के लिए जिम्मेदार मानते हैं.

Statement regarding landslide incident in Dhanbad
Statement regarding landslide incident in Dhanbad
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 18, 2024, 1:50 PM IST

Updated : Jan 18, 2024, 2:06 PM IST

धनबाद में भूधंसान की घटना को लेकर बयानबाजी

धनबादः बीसीसीएल के अग्निप्रभावित और डेंजर जोन घोषित इलाके में आये दिन भूधंसान की घटनाएं घट रही हैं. आए दिन होने वाले भूधंसान की घटनाओं में घर जमींदोज हो जा रहे हैं. ऐसी घटनाएं हाल के दिनों में जिले के विभिन्न स्थानों में हो चुकी है, लेकिन अब भूधंसान की घटना मुख्य सड़क के समीप हुई है. मुख्य सड़क जहां से छोटे बड़े वाहन दिन रात गुजरते हैं. हजारों वाहनों की हर दिन आवाजाही होती है.

बता दें कि कतरास गुहीबांध मुख्य सड़क से 10 फीट की दूरी पर मंगलवार की रात जोरदार आवाज के साथ भूधंसान की घटना हुई थी. जिसने फर्नीचर दुकान को अपनी जद में ले लिया. वहीं एक दर्जन दुकानों पर भी भूधंसान होने का खतरा मंडराने लगा है. घटना से लोगों में दहशत, अफरा तफरी मची हुई है. पुलिस ने फिलहाल भूधंसान स्थल को बैरिकेडिंग कर दिया है, लेकिन लोगों में खतरा अभी भी मंडरा रहा है. वहीं बीसीसीएल प्रबंधन इसे लेकर गंभीर नहीं नजर आ रहा है.
बीते दिन सालों में बीसीसीएल के बंद माइंस से अवैध तरीके से कोयला खनन तस्करों द्वारा किया गया. जिससे माइंस के समीप रहने वाले लोगों के ऊपर खतरा मंडराने लगा है, मुख्य सड़क धंसने की स्थिति में आ चुकी है.

वहीं घटना के बाद बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, कांग्रेस नेता अशोक लाल, जेएमएम नेता अजमूल अंसारी ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. प्रभावित लोगों से सभी ने बात की. सभी पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने अवैध कोयला खनन के कारण भूधंसान होने की बात कही, लेकिन अवेध कोयला खनन के लिये सता विपक्ष के नेता केंद्र सरकार और बीसीसीएल को दोषी ठहरा अपना पलड़ा झाड़ते नजर आए.

बाघमारा विधायक ने कहा कि राज्य सरकार के संरक्षण में पूर्व एसएसपी संजीव कुमार के शह पर अवैध कोयला खनन हुआ था. पूर्व एसएसपी ने खुली छूट दे रखी थी. आज इसी का नतीजा है कि अवैध खनन के कारण मुख्य सड़क के समीप भूधंसान की घटना हुई है. उन्होंने कहा कि पूर्व एसएसपी पर कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही प्रभावित लोगों को केंद्र सरकार से सहयोग दिलाने की बात विधायक ने कही है.

वहीं कांग्रेस नेता ने कहा कि अवैध कोयला खनन के कारण भूधंसान की घटना हुई है, लेकिन अवेध खनन की जिम्मेदार जिला प्रशासन, पुलिस से अधिक केंद्र सरकार व बीसीसीएल है. बीसीसीएल अपने क्षेत्र में कोयला चोरी करवाती रही है. इसी कारण से आज लोगो की जिंदगी मुसीबत में आ गई है.

बहरहाल, केंद्र में बीजेपी की सरकार है और बीसीसीएल केंद्र सरकार के अधीन है. ऐसे में राज्य की सत्तासीन पार्टी के नेता केंद्र सरकार को भूधंसान के लिए कठघरे में खड़ा करते हैं. वहीं बीजेपी विधायक ने भी राज्य सरकार को इस घटना के लिए दोषी ठहराया है, लेकिन यह वक्त राजनीति करने का नहीं बल्कि लोगों को सुरक्षा पहुंचाने की है.

ये भी पढ़ेंः

धनबाद में जोरदार आवाज के साथ धंस गई जमीन, जद में आए दो दुकान, पूरे इलाके में फैली दहशत

धनबाद में जोरदार आवाज के साथ भू धंसान की हुई घटना, बड़ा हादसा टला, लोगों में दहशत

धनबाद में जोरदार आवाज के साथ फिर फटी धरती, लोगों में दहशत

धनबाद में भूधंसान की घटना को लेकर बयानबाजी

धनबादः बीसीसीएल के अग्निप्रभावित और डेंजर जोन घोषित इलाके में आये दिन भूधंसान की घटनाएं घट रही हैं. आए दिन होने वाले भूधंसान की घटनाओं में घर जमींदोज हो जा रहे हैं. ऐसी घटनाएं हाल के दिनों में जिले के विभिन्न स्थानों में हो चुकी है, लेकिन अब भूधंसान की घटना मुख्य सड़क के समीप हुई है. मुख्य सड़क जहां से छोटे बड़े वाहन दिन रात गुजरते हैं. हजारों वाहनों की हर दिन आवाजाही होती है.

बता दें कि कतरास गुहीबांध मुख्य सड़क से 10 फीट की दूरी पर मंगलवार की रात जोरदार आवाज के साथ भूधंसान की घटना हुई थी. जिसने फर्नीचर दुकान को अपनी जद में ले लिया. वहीं एक दर्जन दुकानों पर भी भूधंसान होने का खतरा मंडराने लगा है. घटना से लोगों में दहशत, अफरा तफरी मची हुई है. पुलिस ने फिलहाल भूधंसान स्थल को बैरिकेडिंग कर दिया है, लेकिन लोगों में खतरा अभी भी मंडरा रहा है. वहीं बीसीसीएल प्रबंधन इसे लेकर गंभीर नहीं नजर आ रहा है.
बीते दिन सालों में बीसीसीएल के बंद माइंस से अवैध तरीके से कोयला खनन तस्करों द्वारा किया गया. जिससे माइंस के समीप रहने वाले लोगों के ऊपर खतरा मंडराने लगा है, मुख्य सड़क धंसने की स्थिति में आ चुकी है.

वहीं घटना के बाद बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, कांग्रेस नेता अशोक लाल, जेएमएम नेता अजमूल अंसारी ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. प्रभावित लोगों से सभी ने बात की. सभी पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने अवैध कोयला खनन के कारण भूधंसान होने की बात कही, लेकिन अवेध कोयला खनन के लिये सता विपक्ष के नेता केंद्र सरकार और बीसीसीएल को दोषी ठहरा अपना पलड़ा झाड़ते नजर आए.

बाघमारा विधायक ने कहा कि राज्य सरकार के संरक्षण में पूर्व एसएसपी संजीव कुमार के शह पर अवैध कोयला खनन हुआ था. पूर्व एसएसपी ने खुली छूट दे रखी थी. आज इसी का नतीजा है कि अवैध खनन के कारण मुख्य सड़क के समीप भूधंसान की घटना हुई है. उन्होंने कहा कि पूर्व एसएसपी पर कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही प्रभावित लोगों को केंद्र सरकार से सहयोग दिलाने की बात विधायक ने कही है.

वहीं कांग्रेस नेता ने कहा कि अवैध कोयला खनन के कारण भूधंसान की घटना हुई है, लेकिन अवेध खनन की जिम्मेदार जिला प्रशासन, पुलिस से अधिक केंद्र सरकार व बीसीसीएल है. बीसीसीएल अपने क्षेत्र में कोयला चोरी करवाती रही है. इसी कारण से आज लोगो की जिंदगी मुसीबत में आ गई है.

बहरहाल, केंद्र में बीजेपी की सरकार है और बीसीसीएल केंद्र सरकार के अधीन है. ऐसे में राज्य की सत्तासीन पार्टी के नेता केंद्र सरकार को भूधंसान के लिए कठघरे में खड़ा करते हैं. वहीं बीजेपी विधायक ने भी राज्य सरकार को इस घटना के लिए दोषी ठहराया है, लेकिन यह वक्त राजनीति करने का नहीं बल्कि लोगों को सुरक्षा पहुंचाने की है.

ये भी पढ़ेंः

धनबाद में जोरदार आवाज के साथ धंस गई जमीन, जद में आए दो दुकान, पूरे इलाके में फैली दहशत

धनबाद में जोरदार आवाज के साथ भू धंसान की हुई घटना, बड़ा हादसा टला, लोगों में दहशत

धनबाद में जोरदार आवाज के साथ फिर फटी धरती, लोगों में दहशत

Last Updated : Jan 18, 2024, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.