ETV Bharat / state

महिला पर डायन का आरोप लगाकर परिवार को घर से निकाला, थाना की शरण में परिजन - परिवार का सामाजिक बहिष्कार

धनबाद में महिला पर डायन का आरोप लगा है. लोगों ने उसे गांव से बाहर निकालकर उसके पूरे परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया है. पीड़ित के परिजन इंसाफ के लिए धनबाद महिला थाना की चौखट पर पहुंचे हैं.

Social boycott of family by accusing woman of witch in Dhanbad
धनबाद
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 10:55 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 6:36 AM IST

धनबाद: विज्ञान की आधुनिक दुनिया में अंधविश्वास आज भी हावी है. अब भी झारखंड में डायन बिसाही के मामले थम नहीं रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला धनबाद में सामने आया है. कोयलांचल के निरसा थाना क्षेत्र में एक महिला पर डायन का आरोप लगाकर पूरे परिवार को गांव से बाहर निकाल दिया गया है. इंसाफ के लिए महिला थाना की शरण में परिवार आया हुआ है. इसको लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- डायन का आरोप लगाकर वृद्ध महिला की पिटाई, पुलिस ने तीन आरोपियों किया गिरफ्तार


घटना को लेकर बताया जा रहा है कि निरसा थाना क्षेत्र के बेजना गांव में एक आदिवासी परिवार को एक बार यह पीड़ा फिर से सहनी पड़ रही है. पूरा परिवार आज दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. गांव की एक महिला को डायन कहकर घर से बाहर निकल दिया है और उसके परिवार को गांव से भगाकर उनका सामाजिक बहिष्कार कर दिया है. भटकते पीड़ित परिवार ने पहले स्थानीय थाना में लिखित शिकायत की. लेकिन इस परिवार को यहां निराशा ही हाथ लगी.

जानकारी देते परिजन और पुलिस अधिकारी

इसके बाद पीड़ित परिवार ने थक-हारकर धनबाद महिला थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. इस परिवार को उस गांव से 2020 में ही समाज को बेदखल कर दिया गया है. जिसके बाद उस गांव में सभी से अलग-थलग रहकर किसी तरह यह महिला अपना गुजर-बसर कर रही है. इसके बावजूद अब एक नया आरोप लगाकर उसके घर के दरवाजे को बंद कर दिया गया और पूरे परिवार को घर से बाहर निकाल दिया गया. 25 मार्च को हुई घटना के बाद स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया. लेकिन किसी प्रकार की सुनवाई नहीं होने पर अंततः पूरे परिवार ने महिला थाना की शरण ली है.

धनबाद: विज्ञान की आधुनिक दुनिया में अंधविश्वास आज भी हावी है. अब भी झारखंड में डायन बिसाही के मामले थम नहीं रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला धनबाद में सामने आया है. कोयलांचल के निरसा थाना क्षेत्र में एक महिला पर डायन का आरोप लगाकर पूरे परिवार को गांव से बाहर निकाल दिया गया है. इंसाफ के लिए महिला थाना की शरण में परिवार आया हुआ है. इसको लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- डायन का आरोप लगाकर वृद्ध महिला की पिटाई, पुलिस ने तीन आरोपियों किया गिरफ्तार


घटना को लेकर बताया जा रहा है कि निरसा थाना क्षेत्र के बेजना गांव में एक आदिवासी परिवार को एक बार यह पीड़ा फिर से सहनी पड़ रही है. पूरा परिवार आज दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. गांव की एक महिला को डायन कहकर घर से बाहर निकल दिया है और उसके परिवार को गांव से भगाकर उनका सामाजिक बहिष्कार कर दिया है. भटकते पीड़ित परिवार ने पहले स्थानीय थाना में लिखित शिकायत की. लेकिन इस परिवार को यहां निराशा ही हाथ लगी.

जानकारी देते परिजन और पुलिस अधिकारी

इसके बाद पीड़ित परिवार ने थक-हारकर धनबाद महिला थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. इस परिवार को उस गांव से 2020 में ही समाज को बेदखल कर दिया गया है. जिसके बाद उस गांव में सभी से अलग-थलग रहकर किसी तरह यह महिला अपना गुजर-बसर कर रही है. इसके बावजूद अब एक नया आरोप लगाकर उसके घर के दरवाजे को बंद कर दिया गया और पूरे परिवार को घर से बाहर निकाल दिया गया. 25 मार्च को हुई घटना के बाद स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया. लेकिन किसी प्रकार की सुनवाई नहीं होने पर अंततः पूरे परिवार ने महिला थाना की शरण ली है.

Last Updated : Mar 30, 2022, 6:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.