धनबादः एसएनएमएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस के एक कर्मी को तलवार से हमला कर लहूलुहान कर दिया गया है. हमला करने वाला उसका पड़ोसी ही है. कर्मी का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः कॉन्ट्रैक्ट एजेंसी की लापरवाही के कारण जिंदा जले 6 मजदूर, बिना पावर ब्लॉक और परमिशन के कराया जा रहा था काम- DRM
पोस्टमार्टम हाउस में तैनात कर्मी अशोक कुमार जख्मी हालत में एसएनएमएमसीएच में भर्ती है. अशोक का कहना है कि उसके पड़ोस के ही रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा उस पर तलवार से हमला किया गया है. वह मेडिकल गली में चाय पी रहा था, इसी दौरान वह तलवार लेकर पहुंच गया और हमला कर दिया. उससे बचने की काफी कोशिश की, लेकिन उसने हाथ में लिए तलवार से कई जगह शरीर पर वार कर दिया.
अशोक ने बताया कि उस व्यक्ति के साथ विवाद चल रहा है. इस विवाद के कारण ही उसने तलवार से मार कर उसे लहूलुहान कर दिया. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया. उसने बताया कि हमला करने के बाद वह घर पर चला गया. तलवार से वह मेरे घर पर हमला करने की कोशिश की. अक्सर उसके साथ विवाद होते ही रहता है. जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर गाली गलौज वह करता है. उसका घर बगल में ही है. वह पड़ोसी है. घर तोड़ने की भी वह धमकी देता है. किसी दूसरे जगह जाकर रहने की वह बात कहता है.
वहीं अशोक की पत्नी ने कहा कि वह व्यक्ति हाथों में तलवार लेकर घर पहुंच गया. घर के मुख्य दरवाजे पर हमने ताला लगा दिया. उसके बाद वह दीवार फांद कर घर में घुस गया. हमें मारने की कोशिश की. हमलावर और अशोक दोनों सरायढेला थाना क्षेत्र के मुरली नगर के रहने वाले हैं.