धनबाद: सिंदरी हर्ल प्लांट से उत्पादन इस साल दिसंबर महीने में शुरू हो जाएगा. कोविड-19 के कारण कुछ कार्य अधूरे रह गए हैं. प्लांट के 85 फीसदी कार्य पूरे हो चुके हैं. शेष कार्य भी दिसंबर महीने तक पूरा हो जाएगा. हर्ल एमडी अरुण कुमार गुप्ता ने मीडिया को जानकारी कंपनी परिसर में दी.
एमडी ने कहा कि कोविड के कारण विलंब हुआ है. जिसकी समीक्षा करते हुए फिर से शेड्यूल बनाया गया है. हर्ल प्लांट अब पूरी तरह से ट्रैक पर आ चुका है. दिसंबर 2021 में यह पूरी तरह से धरातल पर उतर जाएगा. दिसंबर 2021 में प्लांट से प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें-रांची में चोर गिरोह के दस सदस्य गिरफ्तार, कबाड़ी वाला बन करते थे घरों की रेकी
एमडी ने कहा कि हम चाहते हैं कि दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आकर कंपनी का फीता काटकर उद्घाटन करें. इस पर निर्णय राज्य और केंद्र सरकार को करना है. बरौनी कारखाना के भी दिसंबर तक शुरू होने की उम्मीद है. गोरखपुर के प्लांट में जुलाई 2021 में प्रोडक्शन होना शुरू हो जाएगा. नियोजन को लेकर एमडी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार ही किया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश मे होने वाली परीक्षाओं के आधार पर ही प्लांट में नौकरी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि दस से पंद्रह सालों के अनुभवी लोग अगर मिले तो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.