धनबाद: अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ कोविड-19 की जांच को लेकर बैठक की. इस दौरान अनुमंडल दंडाधिकारी ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है. विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों, एनएच-2, चिरकुंडा चेक पोस्ट और धनबाद रेलवे स्टेशन पर लोगों की जांच की जा रही है, जिससे कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी दर्ज की गई है.
अधिवक्ताओं की जांच पर चर्चा
अनुमंडल दंडाधिकारी ने कहा कि अगर बार एसोसिएशन जिला प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना जांच कराएगा तो यह एक मिसाल साबित होगी. इसके साथ ही इतनी अधिक संख्या में अधिवक्ताओं की जांच से एक कीर्तिमान भी स्थापित होगा. जांच के क्रम में एसिंप्टोमेटिक अधिवक्ताओं को होम आइसोलेशन में रखने की सुविधा प्रदान की जाएगी. गंभीर लक्षण वालों को अस्पताल में भर्ती करा कर उपचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जांच शिविर में सबसे पहले वे अपनी जांच कराएंगे.
ये भी पढ़ें-पेट्रोल ले रहे बाइक सवार की डिक्की से पैसा निकाल चंपत हो गए उचक्के, देखें वीडियो
बैठक के दौरान कोर्ट परिसर में इधर-उधर लगने वाले वाहनों पर भी चर्चा की गई. इस पर अनुमंडल दंडाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन और धनबाद बार मिलकर इस समस्या का समाधान करेंगे. बैठक में अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेंद्र कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, महासचिव देवी शरण सिन्हा, कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी सहित बार के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.