धनबाद: डीसी वरुण रंजन की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की न्यास परिषद की बैठक न्यू टाउन हॉल में आयोजित की गई. जिसमें डीएमएफटी फंड से 350 करोड़ की योजनाओं के प्रस्ताव पर मुहर लगी है. शिक्षा, स्वास्थ व अन्य मूलभूत सुविधाओं पर यह राशि खर्च की जाएगी. न्यास परिषद की बैठक में सांसद, विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावे गणमान्य पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: धनबाद में डीएमएफटी न्यास परिषद की बैठक, योजनाओं को समय पर लागू करने का निर्देश
धनबाद डीसी वरुण रंजन ने क्या कहा: डीसी वरुण रंजन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि डीएमएफटी की गवर्निंग काउंसिल की बैठक थी. जिसमें योजनाओं को पारित किया गया है. गवर्निंग काउंसिल के द्वारा डीएमएफटी फंड से 350 करोड़ की योजनाओं को पारित किया गया है. पिछले दो तीन महीनों में स्थानीय मुखिया और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी. ग्रामसभा के दौरान जो मुद्दे आए थे, उनकी स्क्रूटनी की गई थी. उन्हें अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया था. राज्य और केंद्र सरकार से समय-समय पर दिशा निर्देश प्राप्त हुए थे. इन सभी बातों का ख्याल रखते हुए एक प्रपोजल तैयार किया गया.
कुल मिलाकर 350 करोड़ की योजनाएं पारित हुई हैं. इसमें 150 करोड़ की योजनाएं शिक्षा के क्षेत्र में खर्च करने के लिए पारित की गई हैं. 50 करोड़ रुपये स्वास्थ्य के क्षेत्र में खर्च की जाएगी. जबकि 50 करोड़ आंगनबाड़ी केंद्रों पर खर्च किए जाएंगे. वहीं करीब एक सौ करोड़ रुपये गांव में खर्च किए जाने हैं.
ऐसे खर्च किए जाएंगे रुपये: शिक्षा के क्षेत्र में खर्च किए जाने वाले 150 करोड़ की योजनाओं में कई स्कूलों में क्लास रूम को ठीक किया जाएगा. वहीं स्कूलों की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने का काम किया जाएगा. लाइब्रेरी, पानी, बिजली जैसी सुविधाएं सुनिश्चित करनी है. 50 करोड़ स्वास्थ्य के क्षेत्र में खर्च किया जायेग. जिसमें एसएनएमएमसीएच, सदर अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी का अपग्रेडेशन का कार्य किया जाना है. डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ के साथ मेडिकल मशीनों की खरीदारी भी की जानी है. 50 करोड़ से जिले की आंगनबाड़ी का कायाकल्प होगा. गांव के विकास कार्यों के लिए 100 करोड़ की योजना पारित की गई है. जिसे मुखिया, जिला परिषद के द्वारा ग्राम सभा कराकर योजनाओं को पारित किया जाना है.