धनबाद: उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के इमरजेंसी गेट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर उनका वेतन रोकने का निर्देश दिया है, साथ ही उन्होंने दंडाधिकारियों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है.
इसे भी पढ़ें: धनबादः ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की नहीं है कमी, डीसी बोले जिले में हैं पर्याप्त इंतजाम
एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी विभाग के गेट संख्या 1 पर सत्य प्रकाश और गेट संख्या 2 पर मोहम्मद नईम अंसारी की प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के रूप में की गई थी. 10 मई को उपायुक्त की अध्यक्षता में एसएनएमएमसीएच में सभी दंडाधिकारियों की वार्ता सभागार में आयोजित की गई थी. इसकी सूचना कोविड वार रूम से सभी को दी गई थी, लेकिन दोनों दंडाधिकारी अनुपस्थित मिले, जिसके बाद कार्रवाई की गई. उपायुक्त ने इमरजेंसी गेट संख्या 1 पर संजय कुमार और गेट संख्या 2 पर राजीव कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया है.
ट्रायेज एरिया में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति
एक अन्य आदेश में उपायुक्त ने एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी विभाग के आगे वाले ट्रायेज एरिया में कमलेश प्रसाद कमल को तत्काल प्रभाव से दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया है.