धनबादः एक कहावत है कि जाको राखे साइयां मार सके न कोय, अर्थात जिसके सिर पर भगवान का हाथ हो उसे कोई बाल भी बांका नहीं सकता है. मंगलवार को कोयलांचल में ये कहावत चरितार्थ होती नजर आयी. धनबाद में सड़क दुर्घटना में अनियंत्रित ट्रेलर गड्ढे में गिरी और ड्राइवर उसमें फंस गया. लेकिन तीन घंटे तक वो फंसा रहा बाद में प्रशासन की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया.
इसे भी पढ़ें- लातेहार में बाराती वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 10 से अधिक घायल
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गोशाला ओपी क्षेत्र अंतर्गत झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग पर सरिया लोड एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में जा गिरी. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. गाड़ी का ड्राइवर इस हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त ट्रेलर में फंस गया. प्रशासन और स्थानीय लोगों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला. गैस कटर की सहायता से वाहन को काटकर ड्राइवर को निकाला गया. जख्मी अवस्था में उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ड्राइवर की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
ओडिशा से सरिया लोड कर ट्रेलर गुवाहाटी के लिए रवाना हुई थी. इसी दौरान मूसलाधार बारिश के बीच यह हादसा हुआ है. तेज बारिश होने के कारण ड्राइवर को सही से नजर नहीं आ रहा था. वह काफी तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था. इस बीच अचानक एक पेड़ से वाहन टकरा गई. जिसके बाद ट्रेलर अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.