धनबादः जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसतौर 3 नंबर दुर्गा मंदिर के पास तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. हाइवा ट्रक करीब सौ फीट की दूरी तक उसे घसीटते हुए ले गया. इस हादसे में युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हाइवा की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि युवक को धक्का मारने के बाद एक घर को भी पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. गनीमत रही कि घर में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था नहीं तो अन्य को भी अपनी चपेट में हाइवा वाहन ले लेता.
इसे भी पढ़ें- Dumka Road accident: हाईवा ने कार और ऑटो को मारी टक्कर, दो की मौत
इस हादसे में मारे गये युवक की पहचान गंसाडीह 3 नंबर के रहने वाले दीपक सिन्हा के रूप में की गई है. युवक की शादी दो दिन पूर्व हुई थी. इस दुर्घटना से इलाके में मातम छाया हुआ है. स्थानीय लोगों ने सड़क को जामकर कार्रवाई की मांग की. सूचना मिलने केबाद पुलिस मौके पर पहुंची।स्थानीय विधायक राज सिन्हा भी मौके पर पहुंचे.
धनबाद में युवक की मौत को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक ने कहा कि यह बेहद ही दर्दनाक घटना है. उन्होंने बताया कि 2 दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी. प्रीतिभोज के दिन वर वधु दोनों को आशीर्वाद देने पहुंचे थे. मंगलवार को उस युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मुझे इस बात पर जरा भी विश्वास नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि धनबाद की यह पहली घटना नहीं है, पहले भी लगातार इस तरह की हादसे हो रहे हैं. प्रशासन पूरी तरह से गूंगी बहरी बनी हुई है. हाइवा चलाने वाले नाबालिग हैं.
धनबाद में सड़क दुर्घटना को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने खुद हाइवा चलाने वाले नाबालिगों को पकड़कर जिले के अधिकारियों को फोन कर उन्हें जानकारी दी. नाबालिगों के द्वारा हाइवा चलाए जाने से रोक लगाने की मांग की थी. ऐसे हाइवा संचालकों पर लेकिन प्रशासन कार्रवाई करने का आग्रह किया था. हाइवा वाहनों की रफ्तार पर कंट्रोल के लिए कई बार कहा गया लेकिन अधिकारी बहरे हो गए हैं. एक बाइक सवार को हाइवा सौ फीट घसीटता ले गए. अगर पानी की टंकी से हाइवा नहीं टकराता तो दूसरे घरों को भी यह नुकसान पहुंचा सकता था. पदाधिकारी एसी कमरे से निकलकर वाहन में बैठते हैं और फिर सी कार्यालय में बैठ जाते हैं. उन्हें रास्ते पर चलने वाले लोगों से कोई भी मतलब नहीं होता है.