धनबाद: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) के निर्देश पर राज्य में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम(Government at Your Door Program ) संचालित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिले में भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में पदाधिकारियों को उपस्थित रहना अनिवार्य है. धनबाद में दो जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया लेकिन इसमें एक जगह सीओ तो दूसरी जगह बीडीओ ही दिखे. अधिकारियों की उपस्थिति नहीं होने से शिकायत लेकर पहुंचे लोगों को निराश होने पड़ा.
यह भी पढ़ेंःबिरसा मुंडा जयंती पर भगवान के गांव जाएंगे सीएम हेमंत सोरेन, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की होगी शुरुआत
गोविंदपुर प्रखंड के नगरकीयारी पंचायत और बलियापुर प्रखंड के आमटाल पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया. इस शिविर में बड़ी संख्या में लोग अपनी-अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचे. लेकिन लोगों की शिकायत सुनने वाले पदाधिकारी ही गायब रहे. इससे लोगों से सिर्फ आवेदन लेकर लौटा दिया गया.
पदाधिकारी रहे गायब
गोविंदपुर प्रखंड के नगरकियारी पंचायत में अंचलाधिकारी रामजी वर्मा और एनइपी निदेशक इंदू रानी तो बलियापुर प्रखंड के आमटाल पंचायत की शिविर से डीएसई इंद्रभूषण सिंह नही दिखें. हालांकि गोविंदपुर में बीडीओ संतोष कुमार और बलियापुर प्रखंड में सीओ कार्यक्रम में उपस्थित थे.
शिविर के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति
शिविर में पहुंचे लोगों ने बताया कि पीएम आवास योजना, शौचालय, पेंशन, जमीन का म्यूटेशन, राशन कार्ड, चापाकल आदि समस्या लेकर पहुंचे थे. लेकिन समस्या सुनने वाला कोई नहीं था. उन्होंने कहा कि आवेदन लेकर सिर्फ खानापूर्ति की गई है.