धनबाद: जिले में प्रेस क्लब ने क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है, जिसमें कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया है. रविवार को उद्घाटन मैच को देखने के लिए धनबाद डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा भी रेलवे ग्राउंड पहुंचे और उन्होंने कहा कि जल्द ही रेलवे की तरफ से अब एक फुटबॉल ग्राउंड का भी निर्माण करवाया जाएगा.
ये भी देखें- उपराष्ट्रपति का दो दिवसीय झारखंड दौरा: रांची और जमशेदपुर में है उपराष्ट्रपति का कार्यक्रम, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीम बनाई गई है, सभी खिलाड़ी धनबाद प्रेस क्लब के सदस्य हैं. पिछले वर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन के बाद इस वर्ष भी इस प्रकार का आयोजन किया गया है. 24 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा.
धनबाद डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने धनबाद को फुटबॉल स्टेडियम देने की बात कही है, उन्होंने कहा कि अगर फुटबॉल ग्राउंड भी यहां पर होगा तो रेलवे के लोगों के साथ-साथ यहां के स्थानीय लोग भी इसका लाभ उठा सकेंगे. इस घोषणा के बाद खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है.