धनबाद: कोयलांचल में हत्या की एक सनसनी खेज वारदात सामने आई है. जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. पुराने विवाद के कारण शख्स ने अपने ही मौसा की हत्या कर दी. हत्या के बाद उसके शव को घर के आंगन में बने एक पानी की टंकी के नीटे दफन कर दिया.
पुलिस को लगी थी भनक
24 मई को लापता हुए धनबाद के लोयाबाद कोक प्लांट मुंडा पट्टी के रहने वाले 55 वर्षीय रामवृक्ष रजक का शव 66 घंटे बाद पावर हाउस स्थित एक घर के आंगन में पानी की टंकी के नीचे से बरामद हुआ है. हत्यारे ने वहां गड्ढा कर उसमें शव को डाल दिया. इसके बाद उस पर फिर से बालू और सीमेंट का प्लास्टर कर दिया. प्लास्टर सूखने के बाद उसमें फिर से पानी भरने की प्लानिंग की गई थी. इसी बीच पुलिस को भनक लग गई.
ये भी पढ़ें-रांचीः निजी स्कूल फीस की माफी पर बीजेपी ने लिया सरकार को आड़े हाथों, कहा- CM करें हस्तक्षेप
वारदात को अंजाम
डीएसपी मुकेश कुमार और पुटकी थाना प्रभारी सरोज सिंह ने देर रात आवास पर छापेमारी की. कड़ी मशक्कत के बाद प्लास्टर हटाकर शव को बाहर निकाला गया. जिसके घर के आंगन के शव को बरामद किया गया है, वह कोई और नहीं, बल्कि मृतक के साढू धीरेन रजक का घर है. उसके दोनों बेटे कुंदन रजक और राजू रजक ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
हत्या का कारण पारिवारिक विवाद
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती पूछताछ में दोनों ने हत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया है. गहन पूछताछ के बाद और भी खुलासे की संभावना पुलिस को नजर आ रही है. रामवृक्ष 24 मई से लापता था. उसके बेटे ने पड़ोसियों से विवाद बताते हुए सनहा थाना में मामला दर्ज कराया था.स