पाकुड़ : जिले में पुलिस प्रशासन ने एंटी टेररिस्ट डे मनाया. इस दौरान सभी थानों में पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने देश में आतंकवाद और हिंसा से डटकर मुकाबला करने, मानव जाति के बीच शांति बनाए रखने का संकल्प लिया
इस दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी मणिलाल मंडल, नगर थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक गोपाल कृष्ण यादव, महेशपुर थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह सभी थानों के थानेदार मौजूद रहे. मौके पर उपस्थित सभी थानेदारों ने अधिकारियों और जवानों को एंटी टेररिस्ट डे के मौके पर आतंकवाद से डटकर मुकाबला करने और मानव जीवन के मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने का संकल्प दिलाया.
ये भी पढ़ें-झारखंड में बुधवार से खुलेंगी शराब की दुकानें , 9 शहरों में होगी होम डिलीवरी की सुविधा
देश की मर्यादा की रक्षा के लिए तैयार है पुलिस
एसपी मणिलाल मंडल ने कहा कि भारत की अखंडता और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए किसी भी चुनौती को खत्म करने के लिए हम सभी पुलिसकर्मी और अधिकारी शपथ लेते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा देश की मर्यादा और अखंडता की रक्षा के लिए तैयार है और आतंकवाद से लड़ने के लिए पुलिस परिवार संकल्पित है.