धनबाद: पिछले 6 माह से पिट वाटर की मांग कर रहे बांसजोड़ा 12 नंबर के ग्रामीणों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा. बांसजोड़ा परियोजना का कार्य से आक्रोशित लोगों ने काम ठप कर दिया. सूचना मिलने के बाद पीओ जेके जायसवाल मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पीओ और ग्रामीणों में नोकझोंक हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों ने पीओ की पिटाई कर दी.
आंदोलन कर रहे ग्रामीणों ने पीओ पर महिलाओं के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. वहीं पीओ जेके जायसवाल का कहना है कि ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट की है. बाद में बांसजोड़ा कोलियरी कार्यालय में ग्रामीणों के प्रतिनिधियों और प्रबंधन के बीच वार्ता हुई. वार्ता के दौरान पीओ ने पिट वाटर के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है.
इसे भी पढ़ें- ट्रांसफर-पोस्टिंग में हो रहा है पैसे का खेल, ध्यान दें सीएम: बाबूलाल मरांडी
बता दें कि बांसजोड़ा 12 नंबर समेत आसपास के श्रमिक कॉलोनियों में पिछले 6 माह से पिट वाटर की आपूर्ति बंद है. ग्रामीणों की ओर से 17 अगस्त को पिट वाटर सप्लाई करने का प्रबंधन को अल्टीमेटम दिया गया था. आपूर्ति न होने पर उत्पादन बाधित करने की चेतावनी ग्रामीणों ने दी थी, जिसके बाद मंगलवार को ग्रामीणों ने काम ठप कर दिया.