ETV Bharat / state

धनबादः 'पानी रोको पौधा रोपो' अभियान के तहत 4 एकड़ जमीन पर आम बागवानी का शुभारंभ - धनबाद में पानी रोको पौधा रोपो अभियान

धनबाद में पानी रोको पौधा रोपो अभियान के तहत 4 एकड़ जमीन पर पौधारोपण शुभारंभ किया गया. उप विकास आयुक्त बाल किशुन मुंडा ने बलियापुर प्रखंड के ग्राम पंचायत दूधिया और भीखराजपुर में योजना कार्य आरंभ किया.

plantation of mango tree in dhanbad, पानी रोको पौधा रोपो' अभियान,
पौधारोपण करते श्रमिक
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 4:50 AM IST

धनबाद: पानी रोको पौधा रोपो अभियान के तहत धनबाद जिला प्रशासन की ओर से 4 एकड़ जमीन पर पौधारोपण शुभारंभ किया गया. उप विकास आयुक्त बाल किशुन मुंडा ने बलियापुर प्रखंड के ग्राम पंचायत दूधिया और भीखराजपुर में योजना कार्य आरंभ किया.

plantation of mango tree in dhanbad, पानी रोको पौधा रोपो' अभियान,
पदाधिकारी

और पढ़ें- विदेश में फंसी है मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्रा, पिता लगा रहे गुहार

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान

अभियान में कार्यस्थल पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मजदूरों की ओर से कार्य किया जा रहा था. हाथ धोने के लिए साबुन और पानी की आवश्यक रूप से उपलब्धता के लिए उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया है. उपस्थित ग्रामीणों और मजदूरों को उप विकास आयुक्त ने पानी रोको पौधा रोपो अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी. ग्राम रोजगार सेवक, कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया कि 2 दिनों के अंदर आम बागवानी के लिए गड्ढों की खुदाई और घेरान का काम पूरा करें और अभियान की सफलता के लिए अधिक से अधिक संख्या में ट्रेंच कम बंड, मेढबंदी, नाला पुनर्जीवन और खेल मैदान के स्थलों का चयन कर कार्य आरंभ करने का आदेश दिया गया है.

धनबाद: पानी रोको पौधा रोपो अभियान के तहत धनबाद जिला प्रशासन की ओर से 4 एकड़ जमीन पर पौधारोपण शुभारंभ किया गया. उप विकास आयुक्त बाल किशुन मुंडा ने बलियापुर प्रखंड के ग्राम पंचायत दूधिया और भीखराजपुर में योजना कार्य आरंभ किया.

plantation of mango tree in dhanbad, पानी रोको पौधा रोपो' अभियान,
पदाधिकारी

और पढ़ें- विदेश में फंसी है मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्रा, पिता लगा रहे गुहार

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान

अभियान में कार्यस्थल पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मजदूरों की ओर से कार्य किया जा रहा था. हाथ धोने के लिए साबुन और पानी की आवश्यक रूप से उपलब्धता के लिए उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया है. उपस्थित ग्रामीणों और मजदूरों को उप विकास आयुक्त ने पानी रोको पौधा रोपो अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी. ग्राम रोजगार सेवक, कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया कि 2 दिनों के अंदर आम बागवानी के लिए गड्ढों की खुदाई और घेरान का काम पूरा करें और अभियान की सफलता के लिए अधिक से अधिक संख्या में ट्रेंच कम बंड, मेढबंदी, नाला पुनर्जीवन और खेल मैदान के स्थलों का चयन कर कार्य आरंभ करने का आदेश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.