धनबाद: सरायढेला स्थित बीसीसीएल की वाशरी डिवीजन की कॉलोनी में सीसीडब्लूओ के सेफ्टी टैंक की सफाई नहीं होने से टैंक का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. सड़कों से ये गंदा पानी पास की बस्ती सुगियाडीह में बसे लोगों के घर में घुस रहा है, जिससे बस्ती के लोग बेहद परेशान हैं.
इसे भी पढ़ें- नल से पानी नहीं, निकल रही बीमारियां, गंभीर रोग दे रहा दस्तक
BCCL कर्मचारियों को भी परेशानी
कॉलोनी में रहने वाले बीसीसीएलकर्मियों को भी सेफ्टी टैंक के गंदे पानी से परेशानी उठानी पड़ रही है. बस्ती के लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. इसके साथ ही जनता मजदूर संघ के सहायक सचिव गणेश ठाकुर के नेतृत्व में बीसीसीएल वाशरी डिवीजन के प्रबंधन से भी मुलाकात की. सुगियाडीह बस्ती(Sugiadih Basti Dhanbad) के रहने वाले राजेंद्र राय ने बताया कि सीसीडब्लूओ कॉलोनी की सेफ्टी टैंक का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. पिछले 4-5 सालों से सेफ्टी टैंक और ड्रेनेज सिस्टम की सफाई नहीं हुई है, जिससे बारिश के दिनों में ये समस्या ज्यादा बढ़ गई है.
आंदोलन की चेतावनी
सेफ्टी टैंक के गंदे पानी में ही लोगों को काम करना पड़ता है. बस्ती के लोगों को आने जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक हफ्ते पहले ही बीसीसीएल के वाशरी डिवीजन के अधिकारियों के साथ इस संबंध में मुलाकात की गई थी, जिस पर अधिकारियों ने आश्वासन भी दिया था. लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. आज फिर से एक बार मामले को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया गया है. कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी लोगों ने दी है.
इसे भी पढ़ें- बारिश के कारण एनएच-2 बना तालाब, दुकानों और घरों में घुसा नाले का गंदा पानी
घरों में घुस रहा टैंक का पानी
कॉलोनी में रहने वाले बीसीसीएल कर्मी और जनता मजदूर संघ वाशरी डिवीजन के सहायक शाखा सचिव गणेश ठाकुर ने कहा कि कॉलोनी की एफ टाइप और जी टाइप में बारिश होने के बाद पूरा घर डूब जाता है. ये पानी सेफ्टी टैंक का पानी है. सेफ्टी टैंक का चैंबर भर चुका है और सफाई नहीं हो रही है. बारिश के पहले से ये समस्या है. कई बार मामले को अवगत कराने के बाद भी प्रबंधन ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि जीएम से मुलाकात नहीं होने पर बीसीसीएल प्रबंधन(BCCL Management) की ओर से तूलिका मैडम और सिविल इंजीनियर संतोष कुमार से मुलाकात कर मामले को फिर से अवगत कराया गया है. प्रबंधन अगर समस्या पर ध्यान नहीं देता, तो आंदोलन किया जाएगा.