ETV Bharat / state

धनबाद: बिजली-पानी की समस्या से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा, खदान बाधित कर किया हंगामा

धनबाद में लोगों ने बिजली और पानी की समस्या को लेकर बीसीसीएल एरिया-04 के सलानपुर कोलियरी के तीन नंबर खदान को पूरी तरह से बाधित कर हंगामा किया. उन्होंने इसके लिए स्थानीय प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया.

people troubled by the problem of electricity and water in dhanbad
बिजली-पानी की समस्या से परेशान लोगों ने खदान बाधित कर किया हंगामा
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 1:09 PM IST

धनबाद: बीसीसीएल एरिया-04 के सलानपुर कोलियरी के तीन नंबर खदान को स्थानीय लोगों ने पूरी तरह से बाधित कर हंगामा किया. लोगों का आरोप है कि वे पिछले एक साल से बिजली और पानी की समस्या झेल रहे हैं. उन्होंने प्रबंधन को इसके बारे में कई बार अवगत कराया गया, लेकिन किसी ने भी उनकी कभी सुध नहीं ली.

ये भी पढ़ें- बिन पानी सब सून! दुमका के इस गांव में लोग डोभा का पानी पीने को मजबूर

बच्चों की पढ़ाई पर असर

कतरास के रामपूजन नगर, कलाली फाटक और गुहीबांध की जनता लंबे समय से बिजली की समस्या झेल रही है. जिसका सीधा असर जलापूर्ति पर भी पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन चलती है. ऐसे में जब बिजली ही नहीं रहेगी तो मोबाइल भला चार्ज कैसे होगा. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई बूरी तरह बाधित हो रही है.

लोगों का फूटा गुस्सा

स्थानीय लोगों का मानना ये है की इस समस्या के लिए सीधे तौर पर स्थानीय प्रबंधन जिम्मेदार हैं. लोगों ने कई बार प्रबंधन से सम्पर्क साधा जिसके बाद उन्हें आश्वासन भी मिला. लेकिन अबतक समस्या का निदान नहीं हुआ. अंत में आक्रोश में आकर स्थानीय लोगों ने कोयला खदान को बाधित कर दिया. फिलहाल खदान के सरफेस का कार्य पूरी तरह बाधित है. साथ ही लोगों ने ये भी चेतावनी दी है कि इलाके में अविलंब बिजली पानी बहाल नहीं किया गया तो खदान इसी तरह बाधित रहेगा.

धनबाद: बीसीसीएल एरिया-04 के सलानपुर कोलियरी के तीन नंबर खदान को स्थानीय लोगों ने पूरी तरह से बाधित कर हंगामा किया. लोगों का आरोप है कि वे पिछले एक साल से बिजली और पानी की समस्या झेल रहे हैं. उन्होंने प्रबंधन को इसके बारे में कई बार अवगत कराया गया, लेकिन किसी ने भी उनकी कभी सुध नहीं ली.

ये भी पढ़ें- बिन पानी सब सून! दुमका के इस गांव में लोग डोभा का पानी पीने को मजबूर

बच्चों की पढ़ाई पर असर

कतरास के रामपूजन नगर, कलाली फाटक और गुहीबांध की जनता लंबे समय से बिजली की समस्या झेल रही है. जिसका सीधा असर जलापूर्ति पर भी पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन चलती है. ऐसे में जब बिजली ही नहीं रहेगी तो मोबाइल भला चार्ज कैसे होगा. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई बूरी तरह बाधित हो रही है.

लोगों का फूटा गुस्सा

स्थानीय लोगों का मानना ये है की इस समस्या के लिए सीधे तौर पर स्थानीय प्रबंधन जिम्मेदार हैं. लोगों ने कई बार प्रबंधन से सम्पर्क साधा जिसके बाद उन्हें आश्वासन भी मिला. लेकिन अबतक समस्या का निदान नहीं हुआ. अंत में आक्रोश में आकर स्थानीय लोगों ने कोयला खदान को बाधित कर दिया. फिलहाल खदान के सरफेस का कार्य पूरी तरह बाधित है. साथ ही लोगों ने ये भी चेतावनी दी है कि इलाके में अविलंब बिजली पानी बहाल नहीं किया गया तो खदान इसी तरह बाधित रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.