धनबादः झारखंड पुलिस(Jharkhand Police) की पेट्रोलिंग पीसीआर वैन ऊपर से फिट दिखती है, लेकिन अंदर से खोखली है. रविवार को पुलिस की पीसीआर वैन(PCR van) बीच सकड़ पर बंद पड़ गई, जिसे धक्का देकर स्टार्ट करना पड़ा. स्थिति यह है कि झारखंड पुलिस की ठेलुआ गाड़ी को स्टार्ट करने में पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
यह भी पढ़ेंःधनबाद में पुलिस और CISF के जवानों पर हमला, कुछ जवान हुए घायल
कतरास थाने(Katras Police Station) की पुलिस रविवार को पीसीआर वैन में सवार होकर पेट्रोलिंग पर निकले. पेट्रोलिंग टीम राहुल चौक पहुंची, तभी अचानक पीसीआर वैन बंद हो गई. वैन पर सवार पुलिसकर्मियों ने स्टार्ट करने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. फिर पुलिसकर्मियों के साथ स्थानीय लोगों ने धक्का देकर पीसीआर वैन को स्टार्ट किया.
समय से मेंटेनेंस कराने की जरूरत
कोयलांचल में आपराधिक घटनाएं बढ़ गईं हैं. आए दिन हत्या, लूट, गोलीबारी जैसी घटनाएं होती रहती है. इस अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस तत्पर भी रहती है, लेकिन पुलिस की पेट्रोलिंग वैन बीच सड़क पर बंद हो जाए, तो अपराधी तक पुलिस कैसे पहुंचेगी. इस स्थिति में राज्य सरकार ध्यान दें और पुलिस को दिए संसाधन की समय समय पर मेंटेनेंस कराए, ताकि पुलिस अपनी ड्यूटी सही तरीके से कर सके.