ETV Bharat / state

दो सूत्री मांगों को लेकर पंचायत स्वयंसेवकों ने किया विधायक आवास का घेराव, विधायक ने दिया आश्वासन

धनबाद में आने वाले पंचायत स्वयंसेवकों ने विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के आवास का घेराव किया है. इस दौरान पंचायत स्वयंसेवकों ने कहा कि हमारी दो प्रमुख मांग पहला उचित और सम्मानजनक मानदेय और दूसरा स्थायीकरण है. जिसे लेकर हम धरना पर बैठे हैं.

panchayat-volunteers-encircle-mla-residence-over-two-point-demands-in-dhanbad
दो सूत्री मांगों को लेकर पंचायत स्वयं सेवकों ने किया विधायक आवास का घेराव
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 5:58 PM IST

धनबादः जिले के निरसा प्रखंड अंतर्गत आने वाले पंचायत स्वयंसेवकों ने मंगलवार की सुबह निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के आवास का घेराव कर धरना पर बैठे हैं. इस दौरान पंचायत स्वयंसेवकों ने कहा कि प्रदेश कमेटी के निर्देश पर घेराव किया गया है. जिसमें हमारी दो प्रमुख मांग हैं. पहला उचित, सम्मानजनक मानदेय और दूसरा स्थायीकरण को लेकर धरना पर बैठे हैं.

पंचायत स्वयं सेवक और विधायक का बयान

जानकारी के अनुसार, साल 2016 में हर पंचायत में कल्याणकारी योजनाओं के निष्पादन के लिए पंचायत स्वयंसेवकों का चयन किया गया था. जिसमें हर साल के पीछे प्रोत्साहन राशि देने की बात कही गई थी. लेकिन सरकार की ओर से ना तो प्रोत्साहन राशि ना ही मानदेय दिया गया. कहा कि सरकार जब से हम लोगों का चयन हुआ है. उसके बाद से किए गए कार्यों की प्रोत्साहन राशि मुहैया कराये. प्रोत्साहन राशि की भुगतान नहीं किए जाने से पंचायत स्वयंसेवकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

ये भी पढ़े- हजारीबाग के उपन्यासकार की देश-विदेश में धूम, महज 23 साल में अंकुर ने लिखे तीन नोवेल

सरकार से प्रोत्साहन राशि की मांग

निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि पिछले 4 सालों से पंचायत स्वयंसेवक तो अभी तक किसी तरह का मानदेय नहीं दिया गया है. जिसके कारण इनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार से मांग करती हूं कि इनका प्रोत्साहन राशि जल्द से जल्द दिया जाए और मानदेय शुरू करने पर विचार किया जाए.

धनबादः जिले के निरसा प्रखंड अंतर्गत आने वाले पंचायत स्वयंसेवकों ने मंगलवार की सुबह निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के आवास का घेराव कर धरना पर बैठे हैं. इस दौरान पंचायत स्वयंसेवकों ने कहा कि प्रदेश कमेटी के निर्देश पर घेराव किया गया है. जिसमें हमारी दो प्रमुख मांग हैं. पहला उचित, सम्मानजनक मानदेय और दूसरा स्थायीकरण को लेकर धरना पर बैठे हैं.

पंचायत स्वयं सेवक और विधायक का बयान

जानकारी के अनुसार, साल 2016 में हर पंचायत में कल्याणकारी योजनाओं के निष्पादन के लिए पंचायत स्वयंसेवकों का चयन किया गया था. जिसमें हर साल के पीछे प्रोत्साहन राशि देने की बात कही गई थी. लेकिन सरकार की ओर से ना तो प्रोत्साहन राशि ना ही मानदेय दिया गया. कहा कि सरकार जब से हम लोगों का चयन हुआ है. उसके बाद से किए गए कार्यों की प्रोत्साहन राशि मुहैया कराये. प्रोत्साहन राशि की भुगतान नहीं किए जाने से पंचायत स्वयंसेवकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

ये भी पढ़े- हजारीबाग के उपन्यासकार की देश-विदेश में धूम, महज 23 साल में अंकुर ने लिखे तीन नोवेल

सरकार से प्रोत्साहन राशि की मांग

निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि पिछले 4 सालों से पंचायत स्वयंसेवक तो अभी तक किसी तरह का मानदेय नहीं दिया गया है. जिसके कारण इनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार से मांग करती हूं कि इनका प्रोत्साहन राशि जल्द से जल्द दिया जाए और मानदेय शुरू करने पर विचार किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.