ETV Bharat / state

धनबाद: कार चालक ने साइकिल सवार को उड़ाया, लोगों ने सड़क जाम कर जताया विरोध - धनबाद में सड़क हादसे की खबरें

धनबाद के गोविंदपुर-साहिबगंज मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया.

सड़क हादसा
सड़क हादसा
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 9:34 PM IST

धनबाद: जिले के पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत गोविंदपुर-साहिबगंज मार्ग पर शंकरडीह मोड़ के समीप हुई एक सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. मृतक की पहचान बलारडीह निवासी कालीपद के रूप में की गई. वह राजमिस्त्री का कार्य कर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था.

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मृतक शंकरडीह मोड़ के समीप अपनी साइकिल से सड़क किनारे चल रहा था इस दौरान तेज गति से विपरीत दिशा की ओर से आ रही एक स्विफ्ट कार ने साईकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद कार चालक कार को लेकर फरार हो गया लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा उसे पीछा कर फतेहपुर मोड़ के पकड़ लिया गया.

यह भी पढ़ेंः जमशेदपुरः फायरिंग के आरोपी ने किया आत्मसमर्पण, पीड़ित का उपचार जारी

वहीं घटना को लेकर लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया, जिसके बाद धनबाद अनुमंडलाधिकारी सुरेंद्र कुमार, डीएसपी हिमांशु चंद्र मांझी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को काफी समझा बुझाकर जाम को हटवाया. धनबाद एसडीओ द्वारा मृतक के परिजनों को 20 हजार रूपये नकद, प्रधानमंत्री आवास सहित नियमानुसार अन्य सहयोग देने की बात कही गई.

धनबाद: जिले के पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत गोविंदपुर-साहिबगंज मार्ग पर शंकरडीह मोड़ के समीप हुई एक सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. मृतक की पहचान बलारडीह निवासी कालीपद के रूप में की गई. वह राजमिस्त्री का कार्य कर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था.

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मृतक शंकरडीह मोड़ के समीप अपनी साइकिल से सड़क किनारे चल रहा था इस दौरान तेज गति से विपरीत दिशा की ओर से आ रही एक स्विफ्ट कार ने साईकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद कार चालक कार को लेकर फरार हो गया लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा उसे पीछा कर फतेहपुर मोड़ के पकड़ लिया गया.

यह भी पढ़ेंः जमशेदपुरः फायरिंग के आरोपी ने किया आत्मसमर्पण, पीड़ित का उपचार जारी

वहीं घटना को लेकर लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया, जिसके बाद धनबाद अनुमंडलाधिकारी सुरेंद्र कुमार, डीएसपी हिमांशु चंद्र मांझी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को काफी समझा बुझाकर जाम को हटवाया. धनबाद एसडीओ द्वारा मृतक के परिजनों को 20 हजार रूपये नकद, प्रधानमंत्री आवास सहित नियमानुसार अन्य सहयोग देने की बात कही गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.