धनबादः कुख्यात अपराधी अमन सिंह जेल में बंद है, लेकिन गुर्गों की मदद से लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है. 30 दिसंबर 2020 को अमन सिंह के गुर्गों ने गोविंदपुर थाना (Govindpur Police Station) क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर गोलीकांड को अंजाम दिया था. इस माममे में पांच अपराधी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. इस गोलीकांड में शामिल एक और अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ेंःरामगढ़ में पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाते दो अपराधी गिरफ्तार, नकली AK-47 और पिस्टल बरामद
गिरफ्तार अपराधी का नाम कुंदन मिर्धा है, जो मैथन थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी कुंदन अपने घर आया था. इसकी सूचना पुलिस को मिली. इस सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और अपराधी को घर से गिरफ्तार किया गया.
30 दिसंबर को दिया गया गोलीकांड को अंजाम
डीएसपी अमर कुमार पांडे (DSP Amar Kumar Pandey) ने बताया कि 30 दिसंबर को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर फायरिंग की गई थी. इस घटना में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की गई, तो घटना में कुख्यात अपराधी अमन सिंह का नाम आया था.
लगातार की जा रही है छापेमारी
उन्होंने कहा कि फायरिंग की घटना को अंजाम देकर कुंदन के साथ साथ एक-दो और आरोपी लगातार फरार था. इन अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी, लेकिन कुंदन पुलिस गिरफ्त में नहीं आ रहा था. उन्होंने कहा कि कुंदन से पूछताछ की गई है, जिसमें अमन सिंह गिरोह का कुछ और सुराग मिला है. उन्होंने कहा कि कुंदन को जेल भेज दिया गया है. इसके साथ ही अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.