ETV Bharat / state

देवघर: दहेज के लिए एक साल की मासूम के साथ मां को जलाकर मार डाला - देवघर न्यूज

देवघर के देवीपुर प्रखंड के बुची गांव में एक शख्स ने दहेज के लिए 1 साल की मासूम के साथ उसकी मां को जिंदा जला दिया है. घटना के आरोपी समेत घर के तमाम लोग फरार हैं.

मृत मां और बेटी का शव
author img

By

Published : May 12, 2019, 5:56 PM IST

देवघर: कानून की कालकोठरी में न जाने कितने ही ऐसे दरिंदे कैद हैं जिन्होंने महज चंद सिक्कों की लालच में इंसानी जिंदगी को न सिर्फ खाक में मिला दिया, बल्कि इंसानियत को भी तार-तार कर दिया. दहेज के दनवों की ऐसी ही एक खौफनाक करतूत देवघर जिले से सामने आई है. जहां एक शख्स ने 1 साल की मासूम के साथ मां को जिंदा जला दिया है. जिसकी तस्वीर देखकर इलाके के लोगों की रूह कांप उठी है.

पुलिस और ग्रामीणों का बयान

जानकारी के अनुशार देवघर में रात के अंधेरे में एक शख्स ने 1 साल की मासूम समेत उसकी मां को दर्दनाक मौत दे दिया. घटना देवीपुर प्रखंड के बुची गांव की है. बताया जा रहा है कि मारगोमुण्डा थाना इलाके के चेतनारी गांव की रहने वाली 25 साल की रुखसाना महज 2 साल पहले अपने मायके से ससुराल की चौखट पर अपना कदम रखी थी. इस बीच रुखसाना एक बेटी की मां भी बनी, लेकिन ससुराल वालों की तरफ से दहेज की मांग खत्म नहीं हुई.

मृतक के परिजनों की मानें तो 2 दिन पहले ही रुखसाना की मां ने बेटी को अपने साथ मायके ले जाने की बात कही थी, लेकिन ससुराल वालों ने साफ इंकार कर दिया था और अब 2 दिन बाद ही उनकी बेटी को जिंदा जला दिया गया. उधर घटना के बाद से ही पति खुर्शीद अंसारी समेत तमाम लोग फरार बताए जा रहे हैं.

वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती तफ्दीश के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई तेज कर दी है.

देवघर: कानून की कालकोठरी में न जाने कितने ही ऐसे दरिंदे कैद हैं जिन्होंने महज चंद सिक्कों की लालच में इंसानी जिंदगी को न सिर्फ खाक में मिला दिया, बल्कि इंसानियत को भी तार-तार कर दिया. दहेज के दनवों की ऐसी ही एक खौफनाक करतूत देवघर जिले से सामने आई है. जहां एक शख्स ने 1 साल की मासूम के साथ मां को जिंदा जला दिया है. जिसकी तस्वीर देखकर इलाके के लोगों की रूह कांप उठी है.

पुलिस और ग्रामीणों का बयान

जानकारी के अनुशार देवघर में रात के अंधेरे में एक शख्स ने 1 साल की मासूम समेत उसकी मां को दर्दनाक मौत दे दिया. घटना देवीपुर प्रखंड के बुची गांव की है. बताया जा रहा है कि मारगोमुण्डा थाना इलाके के चेतनारी गांव की रहने वाली 25 साल की रुखसाना महज 2 साल पहले अपने मायके से ससुराल की चौखट पर अपना कदम रखी थी. इस बीच रुखसाना एक बेटी की मां भी बनी, लेकिन ससुराल वालों की तरफ से दहेज की मांग खत्म नहीं हुई.

मृतक के परिजनों की मानें तो 2 दिन पहले ही रुखसाना की मां ने बेटी को अपने साथ मायके ले जाने की बात कही थी, लेकिन ससुराल वालों ने साफ इंकार कर दिया था और अब 2 दिन बाद ही उनकी बेटी को जिंदा जला दिया गया. उधर घटना के बाद से ही पति खुर्शीद अंसारी समेत तमाम लोग फरार बताए जा रहे हैं.

वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती तफ्दीश के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई तेज कर दी है.

Intro:दहेज के खातिर विवाहिता और 1 वर्षीय बच्ची की जलाकर किया हत्याBody:देवघर में "दहेज़ के दानवों" की ख़ौफ़नाक करतूत!, 1 साल की मासूम समेत मां को ज़िंदा जलाया।

एंकर- कानून की कालकोठरी में न जाने कितने ही ऐसे दरिंदे क़ैद हैं जिन्होंने महज़ चंद सिक्कों की लालच में इंसानी ज़िंदगी को न सिर्फ ख़ाक में मिला दिया बल्कि, इंसानियत को भी ज़ार ज़ार कर दिया। दहेज़ के दनवों की ऐसी ही एक ख़ौफ़नाक करतूत देवघर ज़िले से भी सामने आई है जिसकी तस्वीर देखकर इलाके के लोगों की रूह कांप उठी। सूत्रों की मानें तो, रात के अंधेरे में 1 साल की मासूम समेत उसकी मां को दर्दनाक मौत दे दी गई। घटना देवीपुर प्रखंड के बुची गांव की है। बताया जा रहा है कि, मारगोमुण्डा थाना इलाके के चेतनारी गांव की रहने वाली 25 साल की रुखसाना महज़ दो साल पहले अपने मायके से रुख़सत होकर ससुराल की चौखट पर अपना कदम रखा था। इस बीच रुखसाना एक बेटी की मां भी बनी लेकिन, ससुराल वालों की तरफ से दहेज़ की मांग खत्म नहीं हुई। मृतक के परिजनों की माने तो, 2 दिन पहले ही रुखसाना की मां ने बेटी को अपने साथ मायके ले जाने की बात कही थी लेकिन, ससुराल वालों ने साफ इंकार कर दिया था। और अब दो दिन बाद ही उनकी बेटी को ज़िंदा जला दिया गया। उधर घटना के बाद से ही पति खुर्शीद अंसारी समेत तमाम लोग फ़रार बताए जा रहे हैं। मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती तफ़्तीश के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई तेज कर दी है लेकिन, रात के स्याह अंधेरे में अंजाम दिए गए इस ख़ौफ़नाक वारदात ने एक बार फिर सभ्य समाज के उन ठेकेदारों के गाल पर ज़ोरदार तमाचा जड़ा है जो, आए दिन दहेज़ की मुख़ालिफ़त करते नज़र आते हैं।Conclusion:सरकार और समाज के लोग चाहे जितना भी कोशिश कर ले लेकिन आज भी समाज में महिलाएं दहेज के खातिर जलाई जा रही है इतना ही नहीं अब तो दहेज के दानव मासूम को भी नहीं बकस रहे हैं ऐसी घटना से लोगों का दिल दहल जाता है जरूरत है इन दहेज लोगों को कानून केकड़ी शिकंजे में किसने की
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.