धनबादः झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर अभी तक गहमा-गहमी बनी हुई. पंचायत चुनाव के तहत चारों चरण की वोटिंग हो चुकी है. दो चरण की मतगणना भी संपन्न हो चुकी है. बाकी दो चरणों की मतगणना 31 मई को होनी है. जिन दो चरणों के परिणाम आ चुके हैं. उसमें से कुछ परिणाम को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं. ऐसा ही सवाल उठ रहा है धनबाद के तोपचाची प्रखंड स्थित चैता पंचायत के वार्ड सदस्य 7 के परिणाम पर.
दरअसल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दो चरणों का परिणाम सामने आ चुका है. तोपचांची प्रखंड के चैता पंचायत की वार्ड सदस्य 7 की प्रत्याशी नमिता कुमारी ने धनबाद उपायुक्त को शिकायत की है. उन्होंने बताया कि पहले चरण में हुई मतगणना में उन्हें 162 वोट प्राप्त हुए. वहीं उनके विरुद्ध चुनाव लड़ रही बुधनी देवी को 120 वोट मिले. जबकि एक और प्रत्याशी पार्वती देवी को 110 वोट मिले थे. मतगणना पदाधिकारी द्वारा उन्हें विजयी घोषित किया गया और कहा गया कि प्रमाण पत्र प्रखंड कार्यालय से मिलेगा.