धनबाद: जिले के कुमारधुबी ओपी क्षेत्र में रेलवे पटरी पर 14 साल के लड़के का शव मिला है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. अश्लील वीडियो मामले में लड़के का छह महीने पहले अपहरण भी हुआ था. दो दिनों बाद उसे पुलिस ने बंगाल के बराकर से बरामद कर लिया था. शव बरामद होने के बाद पूर्व की घटना को देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है.
इसे भी पढे़ं: धनबाद में विवाहिता का पेड़ से लटका मिला शव, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
कुमारधुबी पुलिस ने केएफएस के सात नंबर गेट के पास एक लड़के का शव बरामद किया है. शव की पहचान मुंडा धौड़ा के रहने वाले 14 साल के रवि रवानी के रूप में की गई है. केएफएस के सात नंबर गेट के पास की रेलवे लाइन पर शव पड़ा हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परिजनों को हत्या होने की आशंका
मृतक के भाई अजय रवानी ने बताया कि मंगलवार शाम से ही वह लापता था. काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिल सका. बुधवार को उसका शव रेलवे लाइन पर पड़े होने की जानकारी मिली. अजय ने अपने भाई की हत्या होने की आशंका जताई है. उसने बताया कि अश्लील वीडियो मामले को लेकर छह मिलने पहले रवि का अपहरण हुआ था. अपहरण की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे बंगाल के बराकर से दो दिनों बाद बरामद किया था. पिछली घटना को लेकर ही उसकी हत्या की गई है. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी.