निरसा, धनबाद: भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को निरसा के बिरसिंहपुर और चिरकुंडा टाउनहॉल के श्रम कल्याण केंद्र में सभा-कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान मरांडी ने झारखंड सरकार की नाकामियां गिनाईं और कहा कि जबसे राज्य में झामुमो की सरकार बनी है तबसे सम्पूर्ण झारखण्ड में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. आए दिन लूट,छिनतई, हत्या एवं रेप की वारदात हो रही है. वहीं केंद्र सरकार की उपलब्धियों को भी बताया.
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा की ओर से सोमवार को निरसा में सभा और कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था. इसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. निरसा के बिरसिंहपुर और चिरकुंडा टाउनहॉल के श्रम कल्याण केंद्र में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मरांडी ने भाजपा के कार्यकर्ताओं में जोश भरा. चिरकुंडा टाउनहॉल के श्रम कल्याण केंद्र में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मरांडी ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ होते हैं.
ये भी पढ़ें-दलबदल मामले में विधायक बंधु तिर्की और प्रदीप यादव ने हाई कोर्ट में लगाई याचिका, पक्ष रखने की मांगी इजाजत
नगर परिषद उपाध्यक्ष का विरोध, हंगामे जैसी स्थिति बनी
इस दौरान एक कार्यकर्ता के चिरकुंडा नगर परिषद उपाध्यक्ष के विरोध के कारण कुछ देर के लिए हंगामे की स्थिति बन गई. बाबूलाल मरांडी के समक्ष ही स्टडी सर्कल धनबाद के जिला संयोजक रमेश पाण्डेय ने कार्यकताओं को उपेक्षित किए जाने का आरोप लगाया और चिरकुंडा नगर परिषद उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह का विरोध जताया. पाण्डेय ने कहा कि यह कार्यकर्ता सम्मेलन हैं और कार्यकर्ताओं को ही उपेक्षित रखा जाता है, ऐसा सम्मेलन किस काम का. इससे कुछ देर के लिए हंगामे कि स्थिति बनी रही.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह, चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी, सिंदरी विधायक इंदरजीत महतो तथा निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता उपस्थित रहे. सभी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.