धनबादः लोगों के बीच मारपीट और थाना में शिकायत की खबरें अक्सर देखने और सुनने को मिलती है. लेकिन ऐसा पहली बार देखने को मिला जब एक पड़ोसी के द्वारा एक कुत्ते की पिटाई के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गयी है. शिकायत दर्ज कराने वाली एक युवती है. युवती का कहना है कि कुत्ता चल पाने में असमर्थ था. जिस तरह मनुष्य के बच्चों में पोलियो बीमारी होती है, ठीक उसी तरह की बीमारी से कुत्ता भी ग्रसित था. जिसका वो देखभाल कर रही थी. युवती का नाम ऋचा है औ वह पीपुल फॉर एनिमल्स संस्था की सदस्य है. कुत्ते की जान लेने की कोशिश पर संज्ञान में आने पर मेनका गांधी के फोन पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है.
इसे भी पढ़ें- बेजुबानों से मोहब्बत...डिब्बे में फंसा कुत्ते का सिर, स्ट्रीट डॉग लवर्स की मदद से हुआ आजाद
झरिया थाना क्षेत्र के भागा टीआई कॉलनी की रहने वाली ऋचा भैरवी नाम के कुत्ते का पिछले कई दिनों सेवा कर रही थी. कुत्ता चलने फिरने में असमर्थ है. ऋचा का कहना है कि वहीं के रहनेवाले सुबोध भारती द्वारा कुत्ते को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया. जिसकी थाना में उन्होंने शिकायत की है. 22 दिसंबर को भी कुत्ते को लेकर सुबोध के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया था. लेकिन 3 घंटे बाद भी पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसके बाद पीपुल फॉर एनिमल्स की अध्यक्ष मेनका गांधी को फोन पर जानकारी दी गयी. इसके बाद पुलिस के द्वारा इस मामले में शिकायत दर्ज की गयी है.