धनबाद: जिले में बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. महिला के हाथ से रुपए से भरा बैग छीन कर बाइक सवार अपराधी फरार हो गए. पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस में की है. छिनतई की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना निरसा थाना क्षेत्र के सिनेमा हॉल मोड़ के पास की है.
यह भी पढ़ें: Crime News Dhanbad: धनबाद में 2 लाख की छिनतई, पुलिस को भुक्तभोगी पर ही संदेह
जानकारी के मुताबिक, बिरसिंहपुर गांव की रेखा गोराई ने अपनी महिला साथियों के साथ निरसा के पंजाब नेशनल शाखा से करीब डेढ़ लाख रुपए की निकासी की थी. जिसके बाद वे रुपए बैग में रखकर बैंक से अपने घर बिरसिंहपुर जा रही थी. वह सिनेमा हॉल मोड़ से राजापुर कोलियरी जाने वाले रास्ते पर कुछ ही दूर आगे बढ़ी थी कि तभी पल्सर बाइक पर सवार अपराधी पीछे से आगे की ओर बढ़े. इसके बाद बाइक सवार अपराधी मुड़कर उनकी ओर आने लगे और रुपयों से भरा बैग झपटकर फरार हो गए.
आजीविका सखी मंडल का संचालन करती है पीड़िता: रेखा गोराई सरस्वती आजीविका सखी मंडल का संचालन करती है. वह सखी मंडल की अध्यक्ष है. इस संचालन में अंजना बागती और मामुनी पाल उनका सहयोग करती है. घटना के दौरान अंजना और मामूनी भी साथ में ही थी. आजीविका सखी मंडल के समूह के विकास के लिए उन्होंने यह रूपए बैंक से लोन के रूप में निकाले थे. पीड़ित महिला का कहना है कि छिनतई की घटना के बाद उन्होंने काफी शोर मचाया. लेकिन किसी ने भी अपराधियों को पकड़ने में उनकी मदद नहीं की. उन्होंने बताया कि मामले की लिखित शिकायत स्थानीय थाना में की गयी है.