ETV Bharat / state

धनबाद में जोरदार आवाज के साथ भू धंसान की हुई घटना, बड़ा हादसा टला, लोगों में दहशत

Landslide incident with loud noise in Dhanbad. धनबाद में फिर भू धंसान की घटना हुई है. जोरदार आवाज के साथ धरती फट गई और बड़ा गोफ बन गया. घटना के बाद लोग सहम गए हैं. यह घटना कुसुंडा एरिया में हुई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/09-December-2023/jh-dha-01-goff-pkg-jh10002_09122023131657_0912f_1702108017_918.jpg
Landslide Incident With Loud Noise In Dhanbad
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 9, 2023, 3:20 PM IST

धनबाद में भू धंसान की घटना और जानकारी देता दुकानदार.

धनबादः बीसीसीएल की कुसुंडा एरिया 6 के गोधर 3 नंबर में जोरदार आवाज के साथ एक बड़ा गोफ बन गया है. इस इलाके में लगातार भू धंसान के साथ गोफ बनने की घटना हो रही है. लगातार चौथी बार यहां गोफ बना है. इस बार जो भू-धंसान के साथ गोफ बना है वह एक टेंट हाउस दुकान के अंदर हुआ है. गनीमत रही कि टेंट हाउस दुकान के अंदर कोई भी मौजूद नहीं था, वरना किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था.

टेंट दुकान में हुआ भू-धंसानः शनिवार की अहले सुबह ही जोरदार आवाज के साथ संतोष कुमार साहू के टेंट हाउस की दुकान के अंदर भू-धंसान के साथ एक बड़ा गोफ बन गया. इसके साथ ही टेंट हाउस दुकान के पीछे दो घरों को भी अपने चपेट में ले लिया है.

भू-धंसान को लेकर लोग सहमेः घटना के बाद स्थानीय लोग पूरी तरह से डरे-सहमे हुए हैं. स्थानीय लोगों में बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश है. वहीं बीसीसीएल प्रबंधन घटना को लेकर कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया. इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी अगल-बगल में तीन से चार बार भू-धंसान के साथ गोफ बनने की घटना हो चुकी है.

लोगों ने की पुनर्वासित करने और मुआवजा देने की मांगः लोगों ने कहा कि बीसीसीएल के अधिकारी आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं. अगर बीसीसीएल जल्द से जल्द कोई पहल नहीं करता है, तो बड़ी घटना कभी भी हो सकती है. लोगों ने कहा कि पुनर्वास और मुआवजा के लिए कई बार इलाके का सर्वे किया गया, लेकिन यह सर्वे सिर्फ कागज तक ही सीमित रह जाता है. सर्वे के बाद उस पर कोई भी अधिकारी आगे की कार्रवाई के लिए तत्पर नहीं होते हैं.

ये भी पढ़ें-

धनबाद में जोरदार आवाज के साथ फट गई धरती, गोफ में समा गए तीन घर, लोगों में बीसीसीएल के खिलाफ आक्रोश

उपराष्ट्रपति के धनबाद आगमन को लेकर प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल, सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

धनबाद में कोयला चोरों का दुस्साहस! निरसा पुलिस गश्ती दल को मारी टक्कर, एएसआई जख्मी

धनबाद में भू धंसान की घटना और जानकारी देता दुकानदार.

धनबादः बीसीसीएल की कुसुंडा एरिया 6 के गोधर 3 नंबर में जोरदार आवाज के साथ एक बड़ा गोफ बन गया है. इस इलाके में लगातार भू धंसान के साथ गोफ बनने की घटना हो रही है. लगातार चौथी बार यहां गोफ बना है. इस बार जो भू-धंसान के साथ गोफ बना है वह एक टेंट हाउस दुकान के अंदर हुआ है. गनीमत रही कि टेंट हाउस दुकान के अंदर कोई भी मौजूद नहीं था, वरना किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था.

टेंट दुकान में हुआ भू-धंसानः शनिवार की अहले सुबह ही जोरदार आवाज के साथ संतोष कुमार साहू के टेंट हाउस की दुकान के अंदर भू-धंसान के साथ एक बड़ा गोफ बन गया. इसके साथ ही टेंट हाउस दुकान के पीछे दो घरों को भी अपने चपेट में ले लिया है.

भू-धंसान को लेकर लोग सहमेः घटना के बाद स्थानीय लोग पूरी तरह से डरे-सहमे हुए हैं. स्थानीय लोगों में बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश है. वहीं बीसीसीएल प्रबंधन घटना को लेकर कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया. इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी अगल-बगल में तीन से चार बार भू-धंसान के साथ गोफ बनने की घटना हो चुकी है.

लोगों ने की पुनर्वासित करने और मुआवजा देने की मांगः लोगों ने कहा कि बीसीसीएल के अधिकारी आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं. अगर बीसीसीएल जल्द से जल्द कोई पहल नहीं करता है, तो बड़ी घटना कभी भी हो सकती है. लोगों ने कहा कि पुनर्वास और मुआवजा के लिए कई बार इलाके का सर्वे किया गया, लेकिन यह सर्वे सिर्फ कागज तक ही सीमित रह जाता है. सर्वे के बाद उस पर कोई भी अधिकारी आगे की कार्रवाई के लिए तत्पर नहीं होते हैं.

ये भी पढ़ें-

धनबाद में जोरदार आवाज के साथ फट गई धरती, गोफ में समा गए तीन घर, लोगों में बीसीसीएल के खिलाफ आक्रोश

उपराष्ट्रपति के धनबाद आगमन को लेकर प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल, सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

धनबाद में कोयला चोरों का दुस्साहस! निरसा पुलिस गश्ती दल को मारी टक्कर, एएसआई जख्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.