ETV Bharat / state

ओबीसी में शामिल करने पर किन्नर समाज में जश्न, सीएम हेमंत सोरेन को दिया धन्यवाद

झारखंड में ट्रांसजेंडर को ओबीसी में शामिल करने के फैसले का किन्नर समाज ने स्वागत किया है. धनबाद में किन्नर समाज प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी के आवास पर किन्नरों ने इस फैसले को लेकर जश्न मनाया और सीएम हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया.

Kinnar community celebrated decision of Government
Kinnar community celebrated decision of Government
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 9, 2023, 4:44 PM IST

देखें वीडियो

धनबाद: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा थर्ड जेंडर यानी किन्नर समाज के लोगों को ओबीसी कोटे में आरक्षण दिए जाने पर किन्नर समाज के लोगों ने खुशी जाहिर की है. किन्नर समाज प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी के जामाडोबा स्थित आवास पर किन्नरों के बीच खुशी का माहौल देखने को मिला. ढोलक और झाल की धुन पर किन्नर नाचते गाते नजर आए. किन्नरों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार जताया है. इसके साथ ही उनके बेहतर भविष्य की कामना की.

यह भी पढ़ें: Jharkhand Cabinet Big Decision: झारखंड के ट्रांसजेंडर होंगे पिछड़ा वर्ग में शामिल, मिलेगा प्रतिमाह एक हजार रुपया पेंशन

प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी सहित अन्य किन्नरों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ने हम सभी को सम्मान दिया है. उनकी हर मनोकामना भगवान पूरी करें. हाई कोर्ट ने पहले ही निर्देश दिया था, लेकिन यह लागू नहीं हो सका था. हमारे राज्य की सरकार ने इसे अब लागू किया है. सरकार को हमारे किन्नर समाज की ओर से बहुत-बहुत बधाई.

सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग: उन्होंने कहा कि थर्ड जेंडर में कई जाति के लोग शामिल हैं. जाति को लेकर लोगों में संशय की स्थिति है. किसी भी जाति के किन्नर का एक ही मंच है. थर्ड जेंडर में जो प्रावधान है. वह सभी जातियों को एक समान लाभ मिलना चाहिए. इसके साथ ही थर्ड जेंडर को ओबीसी में शामिल करने को लेकर उन्होंने सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है. इसके साथ ही सरकार से पानी, बिजली, आवास सहित अन्य सुविधा देने की मांग किन्नरों ने की है. सभी किन्नरों ने सरकार के इस पहल की सराहना की. इसके साथ ही धन्यवाद दिया.

देखें वीडियो

धनबाद: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा थर्ड जेंडर यानी किन्नर समाज के लोगों को ओबीसी कोटे में आरक्षण दिए जाने पर किन्नर समाज के लोगों ने खुशी जाहिर की है. किन्नर समाज प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी के जामाडोबा स्थित आवास पर किन्नरों के बीच खुशी का माहौल देखने को मिला. ढोलक और झाल की धुन पर किन्नर नाचते गाते नजर आए. किन्नरों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार जताया है. इसके साथ ही उनके बेहतर भविष्य की कामना की.

यह भी पढ़ें: Jharkhand Cabinet Big Decision: झारखंड के ट्रांसजेंडर होंगे पिछड़ा वर्ग में शामिल, मिलेगा प्रतिमाह एक हजार रुपया पेंशन

प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी सहित अन्य किन्नरों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ने हम सभी को सम्मान दिया है. उनकी हर मनोकामना भगवान पूरी करें. हाई कोर्ट ने पहले ही निर्देश दिया था, लेकिन यह लागू नहीं हो सका था. हमारे राज्य की सरकार ने इसे अब लागू किया है. सरकार को हमारे किन्नर समाज की ओर से बहुत-बहुत बधाई.

सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग: उन्होंने कहा कि थर्ड जेंडर में कई जाति के लोग शामिल हैं. जाति को लेकर लोगों में संशय की स्थिति है. किसी भी जाति के किन्नर का एक ही मंच है. थर्ड जेंडर में जो प्रावधान है. वह सभी जातियों को एक समान लाभ मिलना चाहिए. इसके साथ ही थर्ड जेंडर को ओबीसी में शामिल करने को लेकर उन्होंने सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है. इसके साथ ही सरकार से पानी, बिजली, आवास सहित अन्य सुविधा देने की मांग किन्नरों ने की है. सभी किन्नरों ने सरकार के इस पहल की सराहना की. इसके साथ ही धन्यवाद दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.