ETV Bharat / state

कतरास निगम क्षेत्र में बस पड़ाव का संवेदक कर रहा मनमानी, सड़क पर वाहनों से हो रही अवैध वसूली, लोगों ने खोला मोर्चा

कतरास निगम क्षेत्र में बस पड़ाव के संवेदक पर मनमानी करने और अवैध वसूली का आरोप लगाया जा रहा है. स्थानीय लोगों, टोटो चालकों ने संवेदक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. Illegal recovery in Dhanbad

Illegal recovery in Dhanbad
Illegal recovery in Dhanbad
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 12, 2023, 2:26 PM IST

बस पड़ाव संवेदक पर मनमानी का आरोप

धनबाद: नगर निगम के कतरास अंचल अंतर्गत कतरास गुहीबांध बस पड़ाव पर ठहराव और बड़े-छोटे वाहनों से टैक्स वसूली से संबंधित टेंडर बमबम पाठक नाम के संवेदक को दिया गया है. अब निगम द्वारा दिये गये बस स्टैंड टेंडर में संवेदक मनमानी कर रहा है. बस स्टैंड के बाहर राजगंज पचगढ़ी रोड से गुजरने वाले टोटो, ऑटो और अन्य वाहनों से टैक्स वसूला जा रहा है.

यह भी पढ़ें: गोड्डा महिला कॉलेज की प्रोफेसर का निशिकांत दुबे पर बड़ा आरोप, कहा- महिलाओं के अधिकारों का हनन कर रहे सांसद

नियमों की धज्जियां उड़ा कर सड़क के बाहर अवैध वसूली की जा रही है. कतरास अंचल निगम कार्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर धड़ल्ले से अवैध वसूली किया जा रहा है. इससे स्थानीय टोटो ऑटो वाहन मालिक काफी परेशान हैं. टोटो ऑटो वाहन मालिक टैक्स नहीं देने पर मारपीट का भी आरोप लगा रहे हैं. ठेकेदार की अवैध वसूली के खिलाफ स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं टोटो ऑटो वाहन ने मोर्चा खोल दिया है. वहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं और अधिवक्ताओं ने भी आरटीआई के माध्यम से निगम से ठेकेदार के कार्यादेश की जानकारी मांगी है.

निगम के संरक्षण में हो रही वसूली: आरटीआई मांगने वाले अधिवक्ता गजेंद्र प्रसाद ने कहा कि कतरास निगम प्रशासक के संरक्षण में गुहीबांध बस स्टॉप निगम का संवेदक अपनी मनमानी कर रहा है. बस स्टॉप के बाहर सड़क पर नियम विरुद्ध टैक्स की वसूली की जा रही है. ऑफिस से चंद कदम की दूरी पर ये काम हो रहा है और निगम प्रशासक चुप हैं. जब उन्होंने इस मामले में आवाज उठाई तो उन पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया. मीडियाकर्मियों ने जब खबर संकलित की तो उन लोगों पर भी पैसे मांगने का आरोप लगाया गया. अब निगम अधिकारी से आरटीआई के जरिए जानकारी मांगी गई है.

वहीं टोटो वाहन चालकों ने बताया कि सड़क के बाहर ही संवेदक उनसे पैसा वसूलता है. पैसे नहीं देने पर उनके साथ मारपीट भी की जाती है. यह सब निगम के स्थानीय अधिकारी की मिलीभगत से हो रहा है.

संवेदक ने क्या कहा: निगम से बस पड़ाव का टेंडर लेने वाले संवेदक ने कहा कि वह सड़क के बाहर भी वाहनों से टैक्स वसूल सकता है. यह उनके कार्य क्रम में है. वह नियम विरुद्ध कोई कार्य नहीं कर रहे हैं. वह विभागीय जांच के लिए तैयार हैं. जो भी हो अवैध वसूली का आरोप गलत है.

शिकायत मिलने पर की जाएगी कार्रवाई: वहीं निगम आयुक्त ने कहा कि बस पड़ाव के अंदर आने-जाने वाले वाहनों से टैक्स वसूला जा सकता है. सड़क से गुजरने वाले वाहनों से कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा. यदि सड़क पर गुजरने वाले वाहनों से टैक्स वसूला जा रहा है, तो वह गलत है. शिकायत मिलने पर जांच कर संवेदक पर कार्रवाई की जायेगी.

बस पड़ाव संवेदक पर मनमानी का आरोप

धनबाद: नगर निगम के कतरास अंचल अंतर्गत कतरास गुहीबांध बस पड़ाव पर ठहराव और बड़े-छोटे वाहनों से टैक्स वसूली से संबंधित टेंडर बमबम पाठक नाम के संवेदक को दिया गया है. अब निगम द्वारा दिये गये बस स्टैंड टेंडर में संवेदक मनमानी कर रहा है. बस स्टैंड के बाहर राजगंज पचगढ़ी रोड से गुजरने वाले टोटो, ऑटो और अन्य वाहनों से टैक्स वसूला जा रहा है.

यह भी पढ़ें: गोड्डा महिला कॉलेज की प्रोफेसर का निशिकांत दुबे पर बड़ा आरोप, कहा- महिलाओं के अधिकारों का हनन कर रहे सांसद

नियमों की धज्जियां उड़ा कर सड़क के बाहर अवैध वसूली की जा रही है. कतरास अंचल निगम कार्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर धड़ल्ले से अवैध वसूली किया जा रहा है. इससे स्थानीय टोटो ऑटो वाहन मालिक काफी परेशान हैं. टोटो ऑटो वाहन मालिक टैक्स नहीं देने पर मारपीट का भी आरोप लगा रहे हैं. ठेकेदार की अवैध वसूली के खिलाफ स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं टोटो ऑटो वाहन ने मोर्चा खोल दिया है. वहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं और अधिवक्ताओं ने भी आरटीआई के माध्यम से निगम से ठेकेदार के कार्यादेश की जानकारी मांगी है.

निगम के संरक्षण में हो रही वसूली: आरटीआई मांगने वाले अधिवक्ता गजेंद्र प्रसाद ने कहा कि कतरास निगम प्रशासक के संरक्षण में गुहीबांध बस स्टॉप निगम का संवेदक अपनी मनमानी कर रहा है. बस स्टॉप के बाहर सड़क पर नियम विरुद्ध टैक्स की वसूली की जा रही है. ऑफिस से चंद कदम की दूरी पर ये काम हो रहा है और निगम प्रशासक चुप हैं. जब उन्होंने इस मामले में आवाज उठाई तो उन पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया. मीडियाकर्मियों ने जब खबर संकलित की तो उन लोगों पर भी पैसे मांगने का आरोप लगाया गया. अब निगम अधिकारी से आरटीआई के जरिए जानकारी मांगी गई है.

वहीं टोटो वाहन चालकों ने बताया कि सड़क के बाहर ही संवेदक उनसे पैसा वसूलता है. पैसे नहीं देने पर उनके साथ मारपीट भी की जाती है. यह सब निगम के स्थानीय अधिकारी की मिलीभगत से हो रहा है.

संवेदक ने क्या कहा: निगम से बस पड़ाव का टेंडर लेने वाले संवेदक ने कहा कि वह सड़क के बाहर भी वाहनों से टैक्स वसूल सकता है. यह उनके कार्य क्रम में है. वह नियम विरुद्ध कोई कार्य नहीं कर रहे हैं. वह विभागीय जांच के लिए तैयार हैं. जो भी हो अवैध वसूली का आरोप गलत है.

शिकायत मिलने पर की जाएगी कार्रवाई: वहीं निगम आयुक्त ने कहा कि बस पड़ाव के अंदर आने-जाने वाले वाहनों से टैक्स वसूला जा सकता है. सड़क से गुजरने वाले वाहनों से कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा. यदि सड़क पर गुजरने वाले वाहनों से टैक्स वसूला जा रहा है, तो वह गलत है. शिकायत मिलने पर जांच कर संवेदक पर कार्रवाई की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.